8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Eid ul Fitr 2021: आज नहीं हुआ चांद का दीदार, अब शुक्रवार 14 मई को मनाई जाएगी ईद

Eid ul Fitr 2021: Eid celebration on 14 May. अब गुरुवार 13 मई को 30वां रोजा रखा जाएगा और 14 मई को ईद का त्योहार मनाया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

May 12, 2021

Eid ul fitr 2021

Eid ul fitr 2021

लखनऊ. Eid ul Fitr 2021: Eid celebration on 14 May. बुधवार को ईद का चांद नहीं दिखा। इससे साफ हो गया कि शुक्रवार 14 मई को ही अब ईद मनाई जाएगी। गुरुवार को चांद का दीदार हो जाएगा। चांद दिखने के अगले दिन ईद मनाई जाती है। चांद कमेटी और शिया चांद कमेटी ने भी इसका ऐलान किया। अब गुरुवार 13 मई को 30वां रोजा रखा जाएगा और 14 मई को ईद का त्योहार मनाया जाएगा। बुधवार को सभी लोग ईद के चांद का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन चांद का दीदार नहीं हो पाया, इसलिए अब कल ईद नहीं मनाई जाएगी।

गले न मिलने की अपील-
शिया चांद कमेटी अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास ने चांद नहीं दिखने का किया ऐलान। इमाम ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने बताया कि आज बुधवार को चांद का दीदार नहीं हुआ है। इस कारण ईद अब शुक्रवार को मनाई जाएगी। ऐसे में रोजेदार 30वीं रमजान पर एक दिन का रोजा गुरुवार को भी रख सकेंगे। मौलाना ने इस दौरान लोगों से नमाज के साथ ही अल्लाह से समाज को कोरोनामुक्त करने की दुआ करने की अपील की। साथ ही लोगों से ईद पर गले न मिलने की गुजारिश की। व घर में ही रहकर परिवार के साथ ईद मनाने की गुजारिश की ।

कहीं उदासी तो कहीं खुशी-

इससे एक तरफ रोजेदारों में ईद न होने की उदासी थी, तो दूसरी तरफ 30वें रोजे पर एक दिन और अल्लाह की इबादत करने का मौका मिलने की खुशी थी। 30 दिन का रोजा रखने का मौका मिलने पर रोजेदारों ने एक दूसरे को फोन पर बधाई भी दी। शुक्रवार को जुमे के दिन ईद होने से तैयारियों का समय मिलने का संतोष भी रोजेदारों में नजर आया।