scriptElection Commission action big meeting on Dec 27 with Health Secretary | चुनाव आयोग एक्शन में, बढ़ते कोरोना और विधानसभा चुनाव को लेकर स्वास्थ्य सचिव संग 27 दिसंबर को बड़ी बैठक | Patrika News

चुनाव आयोग एक्शन में, बढ़ते कोरोना और विधानसभा चुनाव को लेकर स्वास्थ्य सचिव संग 27 दिसंबर को बड़ी बैठक

locationलखनऊPublished: Dec 24, 2021 11:52:39 am

कोरोना नए वेरिएंट ओमिक्रोन तेजी सभी के लिए गंभीर है। आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने सचेत करते हुए कहाकि, जनवरी में तीसरी लहर आने की आशंका है। फरवरी में इसका पीक आ सकता है। अब सोचने की बात यह कि, विधानसभा चुनाव अगले साल हैं। कोरोना के वक्त विधानसभा चुनाव पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपनी चिंता जताते हुए प्रधानमंत्री मोदी और चुनाव आयोग से चुनाव टालने का आग्रह किया। इसी को देखते हुए 27 दिसंबर को चुनाव आयोग, स्वास्थ्य सचिव के साथ बैठक करेगा।

चुनाव आयोग एक्शन में, बढ़ते कोरोना और विधानसभा चुनाव को लेकर स्वास्थ्य सचिव संग 27 दिसंबर को बड़ी बैठक
चुनाव आयोग एक्शन में, बढ़ते कोरोना और विधानसभा चुनाव को लेकर स्वास्थ्य सचिव संग 27 दिसंबर को बड़ी बैठक
लखनऊ. एक तरफ यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की उलटी गिनती शुरू हो गई तो कोराना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का प्रभाव भी देश में बढ़ रहा है। कोरोना नए वेरिएंट ओमिक्रोन की गंभीरता को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपनी चिंता जताते हुए प्रधानमंत्री मोदी और चुनाव आयोग से चुनाव टालने का आग्रह किया, कहाकि- जीवन रहा तो रैलियां और सभाएं होती रहेंगी। इस मुद्दे पर गंभीरता दिखाते हुए चुनाव आयोग भी सतर्क हो गए है। कोरोना के वक्त में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग 27 दिसंबर को स्वास्थ्य सचिव के साथ कोरोना वायरस के हालात में बैठक करेगा। इस वक्त देश में जानलेवा कोरोना वायरस के खतरनाक ओमिक्रोन वेरिएंट से अबतक 341 लोग संक्रमित हो चुके हैं। यूपी में भी ओमिक्रोन केस पाए गए हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.