
Announcement of Lok Sabha elections 2024
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग ने शनिवार 16 मार्च को तारीखों का ऐलान कर दिया। यूपी में कुल 7 चरणों में चुनाव होंगे। वेस्ट यूपी में शुरुआत के दो चरणों में मतदान होंगे जबकि मध्य यूपी और बुंदेलखंड में तीसरे, चौथे और पांचवे चरण में वोट पड़ेंगे। वहीं पूर्वांचल में लोकसभा के लिए मतदान छठें और सातवें फेस में होंगे।
यूपी की कुल 80 लोकसभा सीटों के लिए 7 चरणों में चुनाव होंगे।
पहला चरण- 19 अप्रैल
दूसरा- 26 अप्रैल
तीसरा- 7 मई
चौथा- 13 मई
पांचवा- 20 मई
छठा- 25 मई
सातवां- 01 जून
लखनऊ- 20 मई
रायबरेली- 20 मई
गोंडा- 20 मई
अयोध्या- 20 मई
अमेठी- 20 मई
आजमगढ़- 25 मई
मेरठ- 26 अप्रैल
बुलंदशहर- 26 अप्रैल
नोएडा-26 अप्रैल
गाजियाबाद- 26 अप्रैल
मुरादाबाद- 19 अप्रैल
रामपुर- 19 अप्रैल
कानपुर नगर- 13 मई
वाराणसी- 1 जून
गाजीपुर- 1 जून
प्रयागराज- 25 मई
अलीगढ़- 26 अप्रैल
आगरा- 7 मई
मथुरा- 26 अप्रैल
बरेली- 7 मई
Updated on:
16 Mar 2024 06:32 pm
Published on:
16 Mar 2024 05:06 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
