एडीएम फाइनेंस एवं नोडल प्रभारी कार्मिक निधि श्रीवास्तव ने बताया कि बार-बार निर्देश के बाद भी जिले में केन्द्रीय विभागों ने जैसे डाकघर, एलआईसी, बैंक, दूर संचार के अलावा एलडीए, आवास विकास, सिंचाई विभाग, पीडब्लूडी समेत दो दर्जन से अधिक विभागों ने अपने कर्मचारियों का ब्यौरा जिला सूचना विज्ञान विभाग को नहीं भेजा है। बताया कि सर्वाधिक कार्मिकों वाले विभाग जैसे बेसिक शिक्षा विभाग, जिला पंचायती राज, जिला कार्यक्रम विभाग, माध्यमिक शिक्षा के शत-प्रतिशत कर्मचारियों का ब्योरा आयोग की वेबसाइट पर दर्ज कर दिया गया है। इस बार भी चुनाव ड्यूटी कर्मचारी के वेतन स्केल पर ही लगनी है। इसलिए वेबसाइट में कर्मचारियों का ब्योरा पे ग्रेड के अनुसार दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय विभागों को अंतिम सूचना दी जा चुकी है।