
फसल के साथ-साथ बिजली भी पैदा करेंगे किसान, यूपी में पहले पैसा दो फिर बिजली लो पर काम शुरू
लखनऊ. यूपी में किसान अब फसलों के साथ-साथ बिजली भी पैदा कर सकेंगे। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त ऊर्जा या नवीकरणीय स्त्रोतों का उपयोग कर किसान बंजर भूमि पर सोलर प्लांट लगाएंगे। उत्पादित बिजली को अपने उपभोग के बाद शेष को यूपी पावर कॉर्पोरेशन को नेट मीटरिंग के जरिये बेचेंगे। ऊर्जा मंत्री का दावा है कि इस नई पहल से किसानों की आय दोगुनी होगी।
पूर्वांचल में होंगे चार उपकेंद्र
पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों द्वारा उत्पादित बिजली खरीदने के लिए पूर्वांचल में ही चार उपकेंद्र बनाए जाएंगे।नवीकरणीय स्रोतों से अभी ऊर्जा क्षेत्र में 6 फीसदी का योगदान है जिसे मुख्यमंत्री ने 2021 तक 20 फीसदी करने का लक्ष्य दिया है।
पहले पैसा दो फिर बिजली लो
उत्तर प्रदेश में बिजली चोरी रोकने के लिए मध्यांचल विद्युत वितरण निगम ने नई तरकीब निकाली है। बिजली बिल बकाया होने पर आपके घर आकर विभाग वाले प्रीपेड मीटर लगा देंगे। उसके बाद आपको पहले रिचार्ज करना होगा तभी आप लाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। विद्युत निगम द्वारा निकाली गई इस तकनीक के अनुसार, प्रीपेड मीटर से बिजली इस्तेमाल करने पर उपभोक्ताओ को दो प्रतिशत की छूट मिलेगी। लेकिन अगर वक्त पर रिचार्ज नहीं किया तो बिजली गुल हो जाएगी। ये मोबाइल रिचार्ज की तरह ही काम करेगा। यानी कि पैसा आप पहले देंगे और उतनी ही बिजली कंज्यूम कर पाएगी जितना मीटर में पैसा होगा।
Published on:
13 Dec 2020 09:00 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
