
बिजली कर्मियों की हड़ताल, ऊर्जा मंत्री, हिप्टी सीएम सहित तीन दर्जन से अधिक मंत्रियों के घर की बत्ती गुल, अभियंताओं ने नहीं उठाए फोन
लखनऊ. सोमवार को बिजली कर्मचारियों के हड़ताल के कारण प्रदेश में कई घरों की बिजली सप्लाई ठप्प हो गई। इसमें आमजन के साथ-साथ मंत्री व विधायक भी शामिल हैं। बिजली कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार के कारण डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या (Keshav Prasad Maurya), ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा (Shrikant Sharma) सहित तीन दर्जन से अधिक मंत्रियों और करीब 150 विधायक, विधान परिषद सदस्यों के सरकारी आवास सहित राजधानी की बत्ती गुल रही। इससे लोगों को काफी परेशानी हुई। आनन-फानन में मध्यांचल निगम के एमडी सूर्यपाल गंगवार ने निदेशक (तकनीकी) सुधीर कुमार को कूपर रोड उपकेंद्र भेजा। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वैकल्पिक स्त्रोत से बिजली सप्लाई बहाल हुई।
वीआईपी इलाकों में बिजली ठप्प
राजधानी लखनऊ के वीआईपी इलाकों में सोमवार सुबह 11 बजे बिजली सप्लाई बंद रही। मॉल एवेन्यू, पीडब्लयूडी कॉलोनी, महिला विधायक आवास सहित कई वीआईपी इलाकों में बिजली गुल रही। वहीं, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, स्वामी प्रसाद मौर्या, मुकुट बिहारी वर्मा सहित कई मंत्रियों के सरकारी आवास की बिजली गुल रही। साथ ही मुख्यमंत्री कंट्रोल रूम, समाजवादी पार्टी कार्यालय, कांग्रेस मुख्यालय, वीआईपी गेस्ट हाउस में बिजली सप्लाई न होने से काफी दिक्कत हुई।
अभियंताओं ने फोन नहीं उठाए
निजीकरण से नाराज बिजली कर्मचारियों ने समवार को पूरे प्रदेश में हड़ताल किया। कार्य बहिष्कार होने के कारण बिजली व्यवस्था ठप्प रही। बिजली गुल होते ही सरकारी आवास से उपकेंद्र पर फोन आने लगे लेकिन किसी भी कर्मतारी ने फोन नही उठाया। गोमतीनगर ट्रांसमिशन से कूपर रोड उपकेंद्र को आने वाली विद्युत लाइन ब्रेकडाउन हो गई थी। इससे कई मंत्रियों, विधायकों सहित कई जनप्रतिनिधियों की बिजली सप्लाई बाधित हुई थी। जिसके बाद निदेशक (तकनीकी) को उपकेंद्र भेजकर वैकल्पिक स्त्रोत से बिजली सप्लाई चालू कराई।
Published on:
06 Oct 2020 12:06 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
