29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हैलो, पुलिस कंट्रोल रूम, प्लीज लाइट मंगवा दो, मोबाइल की बैटरी तीन परसेंट बची है, गर्लफ्रेंड से कैसे बात करूंगा?

UP Electricity Workers Strike: बिजलीकर्मियों के हड़ताल से अब पुलिसकर्मियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। पुलिस के सीयूजी नंबर पर रात को लोग कॉल करके अजीबों- गरीब फरमाइश कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Mar 19, 2023

electricity_workers_strike.jpg

उत्तर प्रदेश के बिजली कर्मचारियों का प्रदेशव्यापी हड़ताल का आज तीसरा दिन है। बिजली ना आने से आम लोगों पर असर पड़ने लगा है। इसे लेकर अब उपभोक्ता सड़क पर उतर रहे हैं और बिजली सप्लाई की मांग कर रहे हैं।

शनिवार शाम को ऊर्जामंत्री एके शर्मा और आंदोलनरत विद्युत कर्मचारियों के बीच बैठक हुई। यह बैठक करीब तीन घंटे से अधिक चली लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं निकला। आंदोलनरत बिजली कर्मचारी अपने मांग पर अड़े हुए हैं।

यह भी पढ़ें: बिजली कर्मचारियों के हड़ताल पर दूसरे दिन ही बैकफुट पर आई सरकार, सीएम योगी ने बुलाई इमरजेंसी बैठक

मांग कर रहे हैं अजीब- गरीब फरमाइश

प्रदेश में बिजली सप्लाई रुक जाने से अब पुलिसकर्मियों की परेशानी बढ़ गई है। लोग बिजली सप्लाई को लेकर रात में थानाध्यक्षों के सीयूजी नंबर पर कॉल कर अजीब-अजीब फरमाइश कर रहे हैं।

इन्वर्टर काम नहीं कर रहा है कैसे चार्ज करूं मोबाइल?

शुक्रवार को लगभग रात डेढ़ बजे एक थानाध्यक्ष को एक व्यक्ति का कॉल आता है। उधर से बोलता है कि बिजली नहीं आ रही है और इन्वर्टर काम नहीं कर रहा है। मेरे मोबाइल की बैटरी महज तीन परसेंट बची है। बताइए अब रात भर मैं अपनी गर्लफ्रेंड से कैसे बात करूंगा? आप थानाध्यक्ष हैं, आप लोगों को जिम्मेदारी मिली है। इसलिए तुरंत बिजली शुरू कराइए।

इसके अलावा रात दो बजे के एक थानाध्यक्ष को एक व्यक्ति ने कॉल कर बोला कि पुलिस वाले बहुत पहुंच वाले होते हैं। बिजली नहीं है, कहीं से जनरेटर की व्यवस्था करा दीजिए। जिससे हमारी परेशानी दूर हो सके।

रात लगभग ढाई बजे के थानाध्यक्ष के सीयूजी नंबर पर एक व्यक्ति ने कॉल किया। बोला मेरे यहां पर बिजली गुल है, बच्चा रो रहा है। बिजली आपूर्ति शुरू कराइए या तो हमारे घर आकर बच्चे को चुप कराइए।

3 हजार बिजली कर्मचारियों को किया गया बर्खास्त

यूपी सरकार हड़ताल पर गए बिजली कर्मचारियों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया है। शनिवार को सरकार ने यूनियन के 22 नेताओं के खिलाफ एस्मा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। अब किसी भी समय इन्हें अरेस्ट किया जा सकता है। इसके अलावा 29 अन्य लोगों पर भी एफआईआर दर्ज किया गया है। बिजली विभाग ने 3 हजार से अधिक संविदाकर्मियों को नौकरी से निकाल दिया है।

यह भी पढ़े:बिजलीकर्मियों की हड़ताल से मचा हाहाकार, 650 कर्मचारी हुए बर्खास्त