
लोकसभा चुनाव के तैयारियों के मद्देनजर यूपी में भारी प्रशासनिक फेरबदल किया जा रहा है। देर रात पुलिस अधिकारियो के तबादले किये गये हैं।
लखनऊ. लोकसभा चुनाव के तैयारियों के मद्देनजर यूपी में भारी प्रशासनिक फेरबदल किया जा रहा है। देर रात पुलिस अधिकारियो के तबादले किये गये हैं। जिसमें प्रदेश भर में 66 आईएएस, 11 आईपीएस और 50 से अधिक पीपीएस के तबादले किए गए हैं। साथ ही 8 वरिष्ठ पीसीएस के तबादले भी किए गए हैं। जिन जिलों के डीएम बदले गये उनके नाम हैं - अयोध्या, फिरोजाबाद, इटावा, मैनपुरी, फतेहपुर, रायबरेली, बहराइच, रामपुर, बुलंदशहर, प्रतापगढ़, बिजनौर, सोनभद्र, मऊ, बागपत, अमरोहा, कासगंज, संतकबीरनगर, गोंडा, औरेया, अमेठी, सुल्तानपुर, मुजफ्फरनगर।
11 आईपीएस अफसरों की फेरबदल की सूची
पीपीएस तबादलों की सूची
66 आईएएस की फेरबदल की सूची
डीएम के तबादले कि सूची
14 आईएएस व दो पीसीएस के तबादले
सरकार ने 14 आईएएस व दो पीसीएस अफसरों के तबादले किये हैं। केंद्रीय निर्वाचन आयोग के मतदाता पुनरीक्षण अभियान की आचार संहिता खत्म होने के बाद सरकार ने पहली बार 16 प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले किए। इनमें सीतापुर में डीएम व गोंडा सहित 13 जिलों में नए मुख्य विकास अधिकारी की तैनाती की गई है। बता दें कि इस दौरान सीतापुर की जिलाधिकारी शीतल वर्मा छुट्टी पर चली गई हैं। विशेष सचिव नियुक्ति धनंजय शुक्ल की ओर से जारी आदेश के मुताबिक विशेष सचिव गृह अखिलेश को सीतापुर का नया डीएम बनाया है।
Updated on:
16 Feb 2019 09:40 am
Published on:
16 Feb 2019 08:32 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
