13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

DA Hike In UP: कर्मचारियों को 3% बढ़कर मिलेगा महंगाई भत्ता; जानें कितना बढ़ेगा वेतन

DA Hike In UP: उत्तर प्रदेश में कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 3 प्रतिशत बढ़कर मिलेगा। जानिए इसके बाद वेतन में कितनी बढ़ोतरी होगी।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Harshul Mehra

Aug 01, 2025

MP's Gross State Domestic Product reaches approximately 17 lakh crore

17 लाख करोड़ पर पहुंचा सकल राज्य घरेलू उत्पाद (Photo-IANS)

DA Hike In UP: 3 प्रतिशत बढ़ोतरी महंगाई भत्ते में तय हो गई है। बढ़े भत्ते का केंद्रीय और राज्य कर्मियों के साथ पेंशनर्स को जुलाई से लाभ मिलेगा।

जून में उम्मीद के मुताबिक सूचकांक 417.60 अंक

वेतन व पेंशन निर्धारण के विशेषज्ञ एजी ब्रदरहुड के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी की माने तो औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक जुलाई 2024 में 410. 976,अगस्त में 410.688, सितंबर में 412.704, अक्टूबर में 416.16, नवंबर में भी 416.16, दिसंबर में 413.856, जनवरी 2025 में 412.416, फरवरी में 411.264, मार्च में 411.84, अप्रैल में 413.28 और मई में 414.72 अंक रहा। वहीं जून में उम्मीद के मुताबिक सूचकांक 417.60 अंक रहा।

तीन फीसदी महंगाई भत्ते में बढ़ोतर तय

इन 12 महीनों का औसत सूचकांक 413.472 अंक इस तरह से रहा। हरिशंकर तिवारी के मुताबिक, महंगाई भत्ता 58.17 प्रतिशत निर्धारित फॉर्मूले के तहत होगा। उन्होंने कहा कि पूर्णांक में महंगाई भत्ता देय होता है। 58 फीसदी महंगाई भत्ता इसी तरह से देय होगा। वर्तमान में केंद्रीय और राज्य कर्मचारियों को 55 फीसदी महंगाई भत्ता मिलता है। तीन फीसदी की बढ़ोतरी ऐसे में तय की गई है।

अगस्त या सितंबर में होगी घोषणा

जुलाई से बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान होगा। इसकी घोषणा अगस्त या सितंबर में केंद्र सरकार की ओर से किए जाने की संभावना है। इसके बाद प्रदेश सरकार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा करेगी।

महंगाई भत्ता बढ़ने से कितना बढ़ेगा वेतन

मान लें अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18 हजार रुपए है तो उसकी सैलरी में 540 रुपए प्रति महीना बढ़ोतरी हो जाएगी। पेंशनर्स को भी उनकी बेसिक पेंशन के हिसाब से बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ इसी तरह से मिलेगा।