
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार यूपीएसएसएससी की समूह 'ग' भर्ती में अंग्रेजी का ज्ञान अनिवार्य करने की तैयारी में है। आयोग की प्रारंभिक अर्हकारी परीक्षा (पेट) में अंग्रेजी के सवाल शामिल करने का प्रस्ताव को मंजूरी के लिए शासन को भेजा गया है। शासन से पाठ्यक्रम अनुमोदित होते ही आयोग इसे जारी कर देगा। आयोग ने नई भर्तियों में द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली का फैसला किया है। इसके अंतर्गत पेट से संबंधित पाठ्यक्रम शासन को मंजूरी के लिए भेजा गया था। शासन ने आंशिक संशोधन का सुझाव देते हुए सैद्धांतिक सहमति दी थी।
अब आयोग ने सुझावों के साथ पाठ्यक्रम में अंग्रेजी को शामिल करते हुए संशोधित मसौदा औपचारिक अनुमोदन के लिए भेज दिया है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने समूह 'ग' की भर्ती परीक्षा के लिए शासन को जो प्रस्ताव भेजा है उसमें अंग्रेजी के सवाल शामिल करना सबसे महत्वपूर्ण रखा गया है। वर्तमान में इस आयोग की भर्तियों में अंग्रेजी से जुड़े सवाल नहीं पूछे जाते हैं।
गलत जवाब पर निगेटिव मार्किंग
प्रस्ताव के अनुसार प्रारंभिक अर्हकारी परीक्षा (पेट) के पाठ्यक्रम में पांच नंबर के सवाल अंग्रेजी विषय से शामिल करने की योगी सरकार की योजना है। तर्क दिया जा रहा है कि इससे ऑफिस स्तर पर अंग्रेजी में आने वाले पत्रों, उच्च न्यायालय या उच्चतम न्यायालय के निर्णयों को समझकर कार्यवाही में आसानी होगी। जानकारी के मुताबिक, प्रारंभिक अर्हकारी परीक्षा 100 नंबर की होगी। प्रत्येक सवाल एक नंबर के होंगे। परीक्षा में सवाल हल करने के लिए 120 मिनट मिलेंगे गलत जवाब पर निगेटिव मार्किंग का प्रस्ताव है। प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/4 अंक कटेंगे। पेपर का स्तर एनसीईआरटी के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट स्तर का होगा।
इस तरह के आ सकते हैं सवाल
- सामान्य हिंदी व अपठित गद्यांश आधारित प्रश्न - 15
- सामान्य अंग्रेजी व अपठित गद्यांश आधारित प्रश्न - 05
- गणित, तर्कशक्ति, ग्राफ व तालिकाओं पर आधारित सवाल - 30
- सामान्य ज्ञान-विज्ञान, समसामयिक घटनाओं पर आधारित प्रश्न - 50
Published on:
13 Feb 2021 02:24 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
