
यूपी में ठंड का कहर बढ़ता जा रहा है। रविवार को उत्तर प्रदेश में अयोध्या सबसे ज्यादा ठंडा रहा। अयोध्या का तापमान 3°C तक पहुंच गया जबकि नैनीताल का 6.2°C और मनाली का तापमान 4.4°C रहा।
ठंड और कोहरे की वजह से देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन तेजस एक्सप्रेस भी अपने समय से लेट रही। ट्रेन संख्या 82502 नई दिल्ली से लखनऊ जंक्शन आने वाली तेजस एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 10 घंटे लेट पहुंची। इसकी वजह से ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्री नाराज हो गए।
IRCTC के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि ट्रेन के दो घंटे लेट होने पर हर यात्री को 250 रुपए दिया जाएगा। अब तेजस एक्सप्रेस 10 घंटे लेट है तो 440 यात्रियों को 250 रुपये प्रति यात्री की दर से 1.10 लाख रुपये का मुआवाजा रिफंड किया जाएगा। तेजस के साथ-साथ वंदे भारत भी अपने समय से लगभग 6 घंटे लेट रही।
CM योगी की फ्लाइट भी हुई रद्द
वहीं पर सोमवार को भी प्रदेश लोगों को ठंड से राहत नहीं है। बढ़ती ठंड को देखते हुए यूपी के 32 शहरों में आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। लखनऊ स्टेशन पर 24 घंटे में आने वाली ट्रेन अपने निर्धारित समय से लगभग 10 घंटे तक लेट पहुंची हैं। इसके साथ ही रविवार को कई फ्लाइट भी प्रभावित हुईं हैं। इसमें से एक फ्लाइट सीएम योगी की भी थी। विजिबिलिटी 300 मीटर से कम थी, जिसकी वजह से CM योगी का विमान उड़ान नहीं भर पाया।
शीतलहर से 33 विमान हुईं लेट
शीतलहर के कारण लखनऊ एयरपोर्ट से चलने वाली 33 फ्लाइट अपने तय समय से घंटों की देरी से पहुंची। वहीं पर लखनऊ एयरपोर्ट से मस्कट जाने वाली सलाम ईयर की फ्लाइट को विजिबिलिटी कम होने की वजह से डायवर्ट कर दिया गया। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटे में उत्तर प्रदेश के लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है।
32 जिलों में जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट
शीतलहर और घने कोहरे के कारण राज्य के 32 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने सहारनपुर, मैनपुरी, बिजनौर, बागपत, हमीरपुर, महोबा, मेरठ, शामली, हापुड़, पीलीभीत, शाहजहांपुर, नोएडा, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, मुरादाबाद, गाजियाबाद, अलीगढ़, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, रामपुर, बरेली, संभल, बदायूं, जालौन, और झांसी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
येलो अलर्ट वाले जिले
इसके अलावा मथुरा, हथरस, महाराजगंज, कन्नौज, कानपुर देहात, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, सिद्धार्थनगर, गोंडा, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, कौशांबी, प्रयागराज, हरदोई, मिर्जापुर, गोरखपुर, गाजीपुर, सोनभद्र, बस्ती, देवरिया, आजमगढ़, मऊ, फरुखाबाद, बाराबंकी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, बलिया, संत कबीर नगर, और अंबेडकर नगर में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
लेट हुईं ट्रेनों की सूची
महाबोधि एक्सप्रेस - 12397
पाटलिपुत्र लखनऊ जंक्शन सुपरफास्ट एक्सप्रेस - 12529
बापूधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस - 12537
गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस - 12572
चित्रकूट - कानपुर इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस - 22441
प्रयागराज संगम जौनपुर स्पेशल एक्सप्रेस - 04383
बरेली - रोजा एक्सप्रेस - 04380
बालामऊ - लखनऊ एक्सप्रेस - 04356
मुरादाबाद - गाजियाबाद मेमू एक्सप्रेस स्पेशल - 04335
लखनऊ चारबाग - शाहजहाँपुर एक्सप्रेस - 04319
मथुरा गाजियाबाद स्पेशल ट्रेन - 04419
लखनऊ - वीरांगना लक्ष्मीबाई एक्सप्रेस - 01824
सीतापुर जंक्शन - शाहजहांपुर एक्सप्रेस - 05459
वाराणसी सिटी आजमगढ़ पैसेंजर ट्रेन - 05428
मुरादाबाद - रामनगर पैसेंजर स्पेशल - 05334
Published on:
09 Jan 2023 09:43 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
