
आपके पीएफ खाते में दिवाली से पहले आ जाएगा इतना पैसा, चेक करने के लिए करना होगा ये काम
लखनऊ. उत्तर प्रदेश सहित पूरे भारत में सरकारी और गैरसरकारी कर्मचारियों के लिए पीएफ की रकम बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। अगर आप जानना चाहते हैं कि पीएफ का पैसा लोगों के लिए कितना अहम होता है तो हम आपकों हम बताते हैं। आपके पीएफ खाते का पैसा आपके भविष्य के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। इसके साथ ही इस साल दिवाली का त्यौहार आने से पहले आपके पीएफ खाते में कुछ बढ़ोत्तरी हो सकती है। इस, बार की दीवाली से पहले कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) अपने 6 करोड़ अंशधारकों के खातों में जल्द ही बढ़ी हुई 8.65 की दर से ब्याज की रकम डालने जा रहा है। जिसकी जानकारी के लिए आप अपने पीएफ खाते में बढ़े हुए पैसों के बारे में आसानी से पता लगा सकेंगे।
अगर आर अपने पीएफ खाते से संबंधित और बैलेंस के बारे में जानना चाहते है तो आप आसानी से पता लगा सकते हैं।
1. आप अपनी EPFO पासबुक में जमा राशि की जानकारी अधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in/site_en/ पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको दायीं ओर ई-पासबुक के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
3. इसका बाद आपको UAN नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा।
4. अगर आप अपना पासवर्ड भूल गए हैं पासवर्ड रीसेट कर दोबारा नया पासवर्ड जनरेट कर सकते हैं लेकिन आप 6 घंटे बाद ही लॉगिन कर सकेंगे।
5. पासवर्ड रीसेट करने के लिए आपको इस वेबसाइट www.unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाना होगा।
6. इसके बाद लॉगिन होने पर अगले स्टेप में अपनी पासबुक को देखने के लिए मेंबर आईडी का चुनाव करें।
7. इसके बाद जो भी आईडी एक्टिव है उस पर क्लिक करेंगे तो आपका पीएफ का पासबुक खुलकर आपके सामने आ जाएगा।
8. इसके बाद आप अपने पीएफ खाते से संबंधित पूरी जानकारी ले सकते हैं और अपने पीएफ का बैलेंस भी चेक कर सकते हैं।
अगर आप अपने पीएफ खाते की बैलेंस संबंधित जानकारी चाहते हैं तो मैसेज के माध्यम से आप अपने पीेएफ बैलेंस की जानकारी ले सकेंगे। मैसेज के माध्यम से जानकारी लेने के लिए आपको 7738299899 पर एक मैसेज करना होगा या फिर आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देनी होगी। इसके अलावा आप ईपीएफओ का एम-सेवा ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके मेंबर पर क्लिक कर आप बैलेंस/पासबुक सेक्शन में खाते से संबंधित पूरी जानकारी ले सकते हैं।
1. आपको रजिस्टर्ड नंबर से EPFOHO UAN HIN लिखकर 7738299899 पर मैसेज भेजना होगा।
2. आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देनी होगी।
3. इसके बाद आपके पास इपीएफओ की ओर से एक मैसेज आएगा, जिसमें आपके पीएफ खाते की पूरी जानकारी होगी।
Updated on:
03 Oct 2019 03:24 pm
Published on:
01 Oct 2019 10:29 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
