
लखनऊ : अगर आप दिल्ली से अयोध्या, जयपुर से आगरा या पटना से वाराणसी घूमने की योजना बना रहे हैं और आपके पास इलेक्ट्रिक गाड़ी है, तो अब यूपी में सफर करना और भी आसान हो गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने पर्यटकों की सुविधा के लिए 16 शहरों में 320 नए EV चार्जिंग स्टेशन लगाने की योजना शुरू कर दी है। ये स्टेशन पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर बनाए जा रहे हैं और जल्द ही काम शुरू होगा।
उत्तर प्रदेश अब सिर्फ रामनगरी अयोध्या, ताजमहल की धरती आगरा या धर्म नगरी वाराणसी के लिए नहीं, बल्कि इको-फ्रेंडली टूरिज्म के लिए भी जाना जाएगा। चार्जिंग स्टेशन अब मल्टी-सिटी टूरिज्म को भी सपोर्ट करेंगे, जैसे दिल्ली से अयोध्या, आगरा, मथुरा, लखनऊ में आपको चार्जिंग स्टेशन मिलेंगे अगर आप जयपुर से इलेक्ट्रीक व्हीकल लेकर निकलते हैं तो आगरा, फिरोजाबाद, वाराणसी में गाड़ी चार्ज कर सकेंगे साथ ही अगर आप पटना से आएंगे तो वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या में अपने व्हीकल को फास्ट चार्ज कर सकेंगे।
इन चार्जिंग स्टेशनों को पर्यटन स्थलों, बाजारों और होटल और रेस्टोरेंट के पास लगाया जाएगा, ताकि यात्रा के दौरान रुककर आप आसानी से चार्जिंग कर सकें।
यात्रियों को फास्ट और स्लो चार्जिंग दोनों के विकल्प मिलेंगे। इस चार्जिंग स्टेशन पर 4-व्हीलर के साथ-साथ टू-व्हीलर को भी चार्ज कर सकेंगे। ये स्टेशन हर 10 से 15 किलोमीटर की दूरी पर टूरिस्ट स्पॉट्स और होटल्स के पास बनाएं जाएंगे ताकि ठहरने वाले यात्रियों को नजदीक ही चार्जिंग मिल जाए।
बड़ी संख्या में चार्जिंग स्टेशन खुलने से जहां ईवी गाड़ियों की बिक्री और उपयोग में तेज़ी आएगी जिससे पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी। साथ ही घरेलू पर्यटन को भी बड़ा बूस्ट मिलने की संभावना है। इससे यूपी की छवि बनेगी ग्रीन टूरिज्म स्टेट के रूप में बनने की संभावना है।
Updated on:
24 May 2025 04:04 pm
Published on:
24 May 2025 04:03 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
