परिवार
नियोजन को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से योजनाएं व कार्यक्रम संचालित
किये जा रहे हैं। इसमें नसबंदी पर मुआवजे की योजना, आशा कार्यकत्री द्वारा
घर-घर भ्रमण कर गर्भ निरोधक साधनों का वितरण, आशा कार्यकत्री द्वारा दो
बच्चों के जन्म में अंतराल रखने को सुनिश्चित करना, प्रेरक व सेवा
प्रदाताओं को प्रसव के बाद कापर टी के लिए प्रोत्साहन राशि, परिवार नियोजन
क्षतिपूर्ति योजना, बिना चीरा-बिना टांका पुरुष नसबंदी दिवस, कापर टी
लगवाने के लिए निश्चित दिन, निश्चय किट व हौसला साझेदारी आदि शामिल हैं।