27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत में हो रहे सड़क हादसों में हर सातवां इंसान यूपी का, आपको हैरान कर देगा ये आंकड़ा

परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने बताया कि राज्य में हो रही सड़क दुर्घटनाओं और मृतकों की संख्या चिंताजनक है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Nitin Srivastva

Jan 21, 2021

भारत में हो रहे सड़क हादसों में हर सातवां इंसान यूपी का, आपको हैरान कर देगा ये आंकड़ा

भारत में हो रहे सड़क हादसों में हर सातवां इंसान यूपी का, आपको हैरान कर देगा ये आंकड़ा

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में गुरुवार से सड़क सुरक्षा अभियान शुरू हो गया। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ये अभियान महीने भर तक चलेगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में इस अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ये अभियान 20 फरवरी तक चलेगा और इस दौरान प्रदेश के सभी जिलों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। क्योंकि जागरुकता से ही हादसे रोके जा सकते हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत के दौरान प्रदेश को सड़क सुरक्षा और सुविधा से जुड़ी 55.70 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात भी दी। कार्यक्रम के दौरान परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने बताया कि भारत में सड़क दुर्घटना में मरने वाले व्यक्तियों में हर सातवां व्यक्ति उत्तर प्रदेश का होता है, जो चिंताजनक है।

आंकड़े चिताजनक

कार्यक्रम के दौरान परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने बताया कि राज्य में हो रही सड़क दुर्घटनाओं और मृतकों के आंकड़े चिंताजनक है। आंकड़े के मुताबिक भारत में सड़क दुर्घटना में मरने वाले व्यक्तियों में हर सातवां व्यक्ति उत्तर प्रदेश का होता है। सीएम योगी इस विषय को लेकर गंभीर हैं और समय-समय पर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए अभियान शुरू करने के निर्देश देते हैं। रोड एक्सीडेंट्स के आंकड़े देखे जाएं तो साल 2019 की तुलना में 2020 में 19% तक हादसों में कमी आई है।

स्कूटी या बाइक सवार सबसे ज्यादा शिकार

परिवहन मंत्री ने कहा कि स्कूटी या बाइक सवार ही सबसे ज्यादा सड़क हादसों का शिकार होते हैं। इनमें भी 18 साल से 35 साल की उम्र वाले नौजवान ही जान खोते हैं। इसे रोकने के लिए स्टूडेंट लाइफ में ही बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाना जरूरी है। सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं का सबसे बड़ा कारण ड्राइवर की लापरवाही होती है। सीट बेल्ट और हेलमेट का उपयोग न करना जानलेवा हो बन जाता है।