उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो भी हरियाली है उसमें सर्वाधिक योगदान संजय गाँधी का है यदि जनसंख्या नियन्त्रण पर देश को भ्रमित न किया जाता और उसका 1977 में आने वाली जनता पार्टी ने भी बिना भेद भाव के क्रियान्वयन किया होता तो जनसंख्या विस्फोट से त्राहि-त्राहि कर रहे भारत को ये दिन नही देखना पडता। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार मनोज ने कहा कि साक्षरता, अतिक्रम, वृक्षारोपण, जनसंख्या नियंत्रण और जातिवाद समाप्त करने के संजय गांधी की नीतियों को सुसंगठित कर लागू करने के पक्षधर थे।