9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Haridwar-Prayagraj Expressway:हरिद्वार से प्रयागराज तक बनेगा एक्सप्रेस वे, दो बड़े धार्मिक स्थल होंगे कनेक्ट

Haridwar-Prayagraj Expressway:हरिद्वार से प्रयागराज तक जल्द ही गंगा किनारे एक्सप्रेस वे बनने जा रहा है। ये प्रोजेक्ट यूपी और उत्तराखंड सरकार संयुक्त रूप से तैयार करने जा रहे हैं। इसके लिए केंद्र से सहयोग मांगा जा रहा है। इस एक्सप्रेस वे के जरिए देश के दो प्रमुख धार्मिक क्षेत्रों को जोड़ने का काम किया जाएगा।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Jan 20, 2025

UP and Uttarakhand governments are preparing to build expressway from Haridwar to Prayagraj

हरिद्वार से प्रयागराज तक एक्सप्रेस वे बनाने की तैयारी चल रही है

Haridwar-Prayagraj Expressway: उत्तराखंड के हरिद्वार से यूपी के प्रयागराज तक जल्द ही गंगा किनारे एक्सप्रेस वे बनने जा रहा है। प्रयागराज से मेरठ तक एक्सप्रेस वे का निर्माण यूपी सरकार कराएगी, जबकि मेरठ से हरिद्वार तक निर्माण कार्य उत्तराखंड सरकार कराएगी। मेरठ से हरिद्वार तक के काम के लिए उत्तराखंड ने केंद्र सरकार से सहयोग मांगा है। इस संबंध में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है। उत्तर प्रदेश सरकार मेरठ के बिजौली से प्रयागराज के जूडापुर दांदू तक 594 किलीमीटर का एक्सप्रेस-वे बना रही है। यह एक्सप्रेस-वे बनने के बाद पश्चिमी यूपी से पूर्वी यूपी की दूरी और सफर काफी कम हो जाएगा। इधर, उत्तराखंड लोनिवि सचिव डॉ. पंकज पांडेय के मुताबिक राज्य सरकार की, यूपी के गंगा एक्सप्रेस-वे में शामिल होने की योजना है। इसके तहत एक्सप्रेस-वे का विस्तार मेरठ से हरिद्वार तक कराने का प्रस्ताव है। इस संबंध में केंद्र को पत्र भेजा है।

यूपी के 12 जिले होंगे कनेक्ट

गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण 36,230 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। यह एक्सप्रेस वे यूपी के 12 जिलों के 518 गांवों को जोड़ेगा। शुरुआत में एक्सप्रेस-वे सिक्स लेन का बनाया जा रहा है, बाद में इसे आठ लेन का किया जाना प्रस्तावित है। इसके राइट ऑफ-वे की चौड़ाई 120 मीटर होगी, जिसे 120 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति के हिसाब से डिजाइन किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- मजबूत विक्षोभ सक्रिय:कल से तीन जिलों में बारिश, 23 जनवरी को भारी बर्फबारी का अलर्ट

सफर होगा आसान

उत्तराखंड सरकार की योजना है कि हरिद्वार को मेरठ के जरिए इस एक्सप्रेस-वे से जोड़ दिया जाए। इससे हरिद्वार से प्रयागराज तक एक्सप्रेस-वे की सुविधा उपलब्ध होगी। यदि योजना परिवान चढ़ी तो हरिद्वार दो एक्सप्रेस-वे से जुड़ जाएगा। एक तरफ हरिद्वार जहां दिल्ली-दून एक्सप्रेस-वे से जुड़ा होगा वहीं दूसरी तरफ वह मेरठ के जरिए गंगा एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा। अपनी इस योजना संबंध में उत्तराखंड सरकार की ओर से केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय को पत्र भेजा गया है। पत्र में कहा गया है कि प्रयागराज से मेरठ तक बनने वाले गंगा एक्सप्रेस-वे को हरिद्वार से जोड़ने के लिए होने वाले निर्माण में उत्तराखंड सरकार हरसंभव मदद के लिए तैयार है।