
सोलर फेंसिंग से यूपी में आवारा पशुओं से छुटकारा मिलेगा।
UP News: योगी सरकार प्रदेश के किसानाों को बड़ी राहत देने जा रही है। आवारा पशुओं से फसलों को बचाने के लिए कृषि विभाग मुख्यमंत्री सुरक्षा योजना (सोलर फेंसिंग) लागू करने जा रही है। इस योजना के तहत खेत के चारों ओर करंट वाले तार लगाए जाएंगे। तार को छूते ही 12 वोल्ट का करंट लगेगा लेकिन पशु की मौत नहीं होगी। यह पूरा सिस्टम सौर ऊर्जा से काम करेगा।
खेत के चारों तरफ सोलर वाले तार लगाने में जितना भी खर्च आएगा। उसका 60 प्रतिशत अनुदान सरकार देगी। यह प्रस्ताव पूरी तरह से तैयार कर लिया गया। अब सीएम योगी के सामने पेश करना है।
यह भी पढ़ें: यूपी के इस दिग्गज नेता का दावा- अखिलेश के कई विधायक मेरे सपंर्क में हैं, क्या एनसीपी जैसा होगा सपा का हाल?
इन 7 जिलों में पहले होगा लागू नियम
यह योजना पहले बुंदेलखंड के 7 जिलों में लागू किया जाएगा। इन इलाकों में आवारा पशुओं की संख्या ज्यादा है। पहले चरण में लगभग 50 करोड़ रुपये का बजट रखने की तैयारी है। इस प्रोजेक्ट में किसान को बैटरी, वायर, खंभे, स्टार्टर, सोलर पैनल, सायरन आदि सभी लगाना होगा। तार कसने के लिए खंभे की दूसरे से 5 मीटर की औसत दूरी और जमीन के स्तर से 1.5 मीटर से 2.10 मीटर ऊंचाई पर क्षैतिज तारों की सात से नौ लाइनें लगाई जाएंगी। एक हेक्टेयर में लगभग 400 मीटर तार की बाड़ लगानी होगी। जिन किसानों ने सोलर पंप लगाएं हैं उन्हें यह प्लांट लगाने में आसानी होगी और वह उसी से इसे भी जोड़ सकेंगे।
तार छूते ही बजेगा सायरन
इस योजना के तहत आवारा पशु और किसानों की फसलें दोनों ही सुरक्षित रहेंगे। सोलर फेंसिंग के जरिए बिना पशु को नुकसान पहुंचाए खेतों की रखवाली हो सकेंगे। तार में 12 वोल्ट का करंट दौड़ेगा। यह करंट पशु और मानव दोनों के लिए नुकसानदेह नहीं है। इसका झटका लगने से पशु पर मनोवैज्ञानिक असर पड़ेगा और वह खेत की तरफ नहीं आएगा। इसके अलावा पशु के बाढ़ को छूते ही सायरन भी बजेगा और किसान पशु को भगा पाएंगे। यह भी पढ़ें: KCR से मिलने तेलगांना पहुंचे अखिलेश यादव, विपक्षी एकता बोले- सबका एक लक्ष्य, BJP को हटाना
Updated on:
04 Jul 2023 09:58 am
Published on:
04 Jul 2023 09:57 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
