18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में बन रहे रक्षा गलियारे पर काम तेज, 6 नोड के तहत होगी डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कॉरिडोर की स्थापना

यूपी में बुंदेलखंड के झांसी से लेकर पश्चिम के अलीगढ़ तक बन रहे रक्षा गलियारे में अब तक छोटे और मझोले उद्योगों ने 400 करोड़ रुपए का निवेश किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Neeraj Patel

Aug 19, 2020

यूपी में बन रहे रक्षा गलियारे पर काम तेज, 6 नोड के तहत होगी डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कॉरिडोर की स्थापना

यूपी में बन रहे रक्षा गलियारे पर काम तेज, 6 नोड के तहत होगी डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कॉरिडोर की स्थापना

लखनऊ. यूपी में बुंदेलखंड के झांसी से लेकर पश्चिम के अलीगढ़ तक बन रहे रक्षा गलियारे में अब तक छोटे और मझोले उद्योगों ने 400 करोड़ रुपए का निवेश किया है। रक्षा गलियारे के तहत अलीगढ़ में 30 निवेशकों को सौ फीसदी जमीन का आवंटन भी कर दिया गया और साथ ही काम शुरू हो गया है। रक्षा गलियारे के तहत अलीगढ़ में 45.82 हेक्टेयर जमीन पर डिफेंस पार्क बन रहा है। इस पार्क में सेंटर ऑफ एक्सिलेंस, डिफेंस फूड रिसर्च ऐंड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, डिफेंस इनोवेशन हब, डिफेंस एडमिनिस्ट्रेटिव हब स्थापित किए जा रहे हैं। यहां शुरुआत में प्रत्यक्ष रूप से 2,500 से अधिक रोजगार के मौके पैदा होंगे। यूपी में 6 नोड के तहत डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कॉरिडोर की स्थापना की जा रही है।

यूपी के अलीगढ़ डिफेंस पार्क में त्रिवेणी इंजीनियरिंग ऐंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड और ओशो कॉर्प ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड 200-200 करोड़ रुपए का निवेश कर रही है। एंकर रिसर्च लैब एलएलबी 100 करोड़ रुपए, पी2 लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड 90 करोड़ रुपए, एलन ऐंड एलवॉन प्राइवेट लिमिटेड, 30.75 करोड़ रुपए, नित्या क्रिएशन 12 करोड़ रुपए, सिंडीकेट इनोवेशन इंटरनैशन लिमिटेड 150 करोड़ रुपए, पीबीएम इंसुलेशन प्राइवेट लिमिटेड 3.69 करोड़ रुपये, मेसर्स अनु ओवरसीज 20 करोड़ रुपये, दीप एक्सप्लो इक्विपमेंट प्राइवेट लिमिटेड 10.35 करोड़ रुपये के निवेश के साथ अपनी इकाई लगा रही हैं।

प्रदेश के अपर मुख्य सचिव एवं यूपीडा के कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी का कहना है कि रक्षा गलियारे के 6 नोड में अलीगढ़ पहला नोड है, जिसकी 100 फीसदी भूमि अधिग्रहीत करके उद्यमियों को आवंटित कर दी गई है। नवंबर माह में बड़े पैमाने पर जमीन पर कार्य दिखने लगेगा।