12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फतेहपुर से अगवा लड़की बरामद जबरन धर्मांतरण के बाद किया निकाह, कई दिनों तक हुआ रेप आरोपी गिरफ्तार

यूपी में एक और लव जिहाद मामला सामने आया है। फतेहपुर से करीब 21 दिन पूर्व अगवा हुई एक लड़की का दिल्ली के मस्जिद में जबरन धर्मांतरण किया गया। फिर उसके साथ जबरन निकाह किया गया। जानें और क्या हुआ..

2 min read
Google source verification
Rape Case: नाबालिग का अश्लील वीडियो बना सात साल किया बलात्कार, अब फेक आइडी से मंगेतर को भेजे संदेश

,Rape Case: नाबालिग का अश्लील वीडियो बना सात साल किया बलात्कार, अब फेक आइडी से मंगेतर को भेजे संदेश

यूपी में एक और लव जिहाद मामला सामने आया है। फतेहपुर से करीब 21 दिन पूर्व अगवा हुई एक लड़की का दिल्ली के मस्जिद में जबरन धर्मांतरण किया गया। फिर उसके साथ जबरन निकाह किया गया। निकाहनामे में जबरन दस्तखत करवाया गया। इस बीच लड़की को डरा धमका कर कई शहरों में जबरन रेप किया गया। फतेहपुर वापस आते समय पुलिस ने लड़की बरामद कर लिया और आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का साथी और धर्म परिवर्तन कराने वाला मौलवी अभी तक फरार है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

बरामद लड़की का दर्ज किया गया बयान

मामला फतेहपुर जिले खखरेरू थाना क्षेत्र के रक्षपालपुर गांव का है। जहां एक लड़की को एक युवक ने अपने साथी कलीम की मदद से अगवा किया। बीती 9 जुलाई को अगवा लड़की को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने धारा 161 सीआरपीसी के तहत लड़की का बयान दर्ज किया।

यह भी पढ़ें - Monsoon Update : आषाढ़ गया, अब क्या सावन भी बिना बदरा बीतेगा

बयान में लड़की ने बताई अपनी दुखभरी कहानी

पुलिस में दर्ज बयान में लड़की ने बताया, 21 जून को आरोपी अपने साथी कलीम की मदद से मुझे अगवाकर रायबरेली ले गया। वहां मुझे एक कमरे में कैद करके रखा। और उसी रात मेरे साथ रेप भी किया। फिर अगले दिन वह दिल्ली में अपने किसी रिश्तेदार के यहां मुझे बंधक बनाकर रखा। और कई दिन तक रेप करता रहा। 5 जुलाई को वह मुझे दिल्ली की किसी मस्जिद में ले गया। और वहां मौजूद मौलवी से मेरा जबरन धर्म परिवर्तन कराया। और आरोपी के संग मेरा निकाह कराया। मौलवी ने निकाहनामा में मुझसे दस्तखत भी करवाया। गवाह के रूप में दो अन्य लोगों ने भी दस्तखत किए।

यह भी पढ़ें - रेलवे की नई योजना 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी 100 ट्रेनें, सिर्फ 2.5 घंटे में लखनऊ से पहुंच सकेंगे दिल्ली

पुलिस ने बचा लिया

लड़की ने अपने बयान में बताया, आरोपी ने 7 जुलाई को मुझे लेकर लखनऊ पहुंचा। और अपने किसी रिश्तेदार के यहां मुझे रख दिया। इस दौरान वह जगह बदल-बदलकर मेरे साथ रेप करता रहा। आरोपी अपने रिश्तेदारों से मेरा परिचय अपने पत्नी के रूप में करवाता था। और अपने रीति रिवरज के तहत पर्दे में रहने की नसीहत देता रहा। 9 जुलाई को आरोपी मुझे लेकर वापस फतेहपुर आ रहा था, तभी विजयीपुर चौराहे के पास पुलिस ने मुझे बचा लिया। और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी को न्यायिक हिरासत में

इस मामले में जांच अधिकारी ने 161 CRPC के तहत वीडियो रिकार्डिंग में बयान दर्ज किया। जांच अधिकारी ब्रजेश कुमार ने इस मामले में दुष्कर्म की धारा 376 व उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म सपरिवर्तन की धारा 3, 5 (1) की बढ़ोत्तरी कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।