
Lucknow Murder News: लखनऊ में एफसीआई अफसर की 35 वर्षीय पत्नी अनामिका सिंह की हत्या के आरोपी तो पकड़ लिए गए, लेकिन एफसीआई अफसर को लगने वाली चोट का घाव शायद ही कभी भरेगा। दरअसल, अनामिका की हत्या की साजिश रचने वाला आरोपी एफसीआई अफसर आदर्श का विश्वासपात्र नौकर था। वह एफसीआई अफसर आदर्श के घर में पिछले ढाई साल से रह रहा था।
जिसे पनाह दी, उसी ने जिंदगी छीन ली
एडीसीपी पूर्वी सैयद अली अब्बास ने बताया कि शनिवार दोपहर में अनामिका की हत्या की सूचना से उसके परिजन स्तब्ध रह गए। परिजनों ने बताया कि जब इस घर में केवल नौकर अर्जुन रहता था तब आदर्श उससे मामूली किराया लेते थे। जब वह यहां रहने आए तो पहले तीसरी मंजिल पर उसका कमरा बनवाया। ताकि उसे कोई दिक्कत न हो। किराया भी माफ कर दिया था। मदद भी करते रहते थे। इसके बाद भी इसने अनामिका की हत्या करवा दी।
नहीं कराया गया था पुलिस वेरिफिकेशन
जो नौकर अर्जुन सोनी ढाई साल से आदर्श के घर पर रह रहा था उसका पुलिस वेरिफिकेशन नहीं कराया गया। इसमें भी लापरवाही बरती। एडीसीपी पूर्वी सैयद अली अब्बास ने बताया कि बृहस्पतिवार को वीरेंद्र, अर्जुन साहू से मिलने पहुंचा था। तब उसका मकसद था रेकी करना। रेकी करने के दूसरे ही दिन वारदात को अंजाम दिया। वहीं जब वारदात को अंजाम देकर वीरेंद्र भाग गया था तब अर्जुन ने आदर्श को फोन कर बताया था कि अनामिका का कोई कत्ल करके चला गया है।
Updated on:
22 May 2023 09:18 pm
Published on:
22 May 2023 09:17 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
