
IPS देश की तीन सबसे प्रतिष्ठित ऑल इंडिया सर्विस (IAS, IPS, IFS) में से एक है। IPS बनने के लिए आपको सबसे पहले UPSC के सभी स्टेज में अच्छे रैंक से पास होकर सेलेक्ट होना होता है। आइए आपको बताते हैं IPS की ट्रेनिंग के सैलरी, शेड्यूल और ट्रेनिंग सेंटर के बारे में।
UPSC के सभी स्टेज में पास होने के बाद LBSNAA, मसूरी में चार महीने का फाउंडेशन कोर्स करना होता है। LBSNAA का कोर्स IAS और IPS दोनों के लिए कॉमन होता है। इसके बाद IAS और IPS की ट्रेनिंग अलग-अलग हो जाती है। IPS की ट्रेनिंग सरदार वल्लभ भाई पटेल नेशनल पुलिस अकादमी, हैदराबाद में शुरू होती है।
IPS की ट्रेनिंग के होते हैं चार हिस्से
1. LBSNAA, मसूरी में तीन महीने का फाउंडेशन कोर्स
2. सरदार वल्लभ भाई पटेल नेशनल पुलिस एकेडमी (SVPNPA)हैदराबाद में फेज-1 ट्रेनिंग (11 महीने का बेसिक कोर्स)
3. संबंधित कैडर में 6 महीने की डिस्ट्रिक्ट प्रैक्टिकल ट्रेनिंग
4. वापस SVPNPA में एक महीने की फेज-2 ट्रेनिंग
कितनी है LBSNAA की फीस?
LBSNAA में ट्रेनी अधिकारियों को बेहद कम फीस भरनी पड़ती है। एक व्यक्ति को कमरे के लिए 350 रुपए महीने देने होते हैं। इसमें पानी,बिजली शुल्क, आदि सारी सुविधाओं का खर्च शामिल होता है। इसके अलावा करीब 10 हजार रुपए मेस फीस देनी होती है। आपको बता दें कि LBSNAA में ट्रेनिंग के समय हर महीने करीब 40 हजार रुपए सैलरी भी मिलती है।
यह भी पढ़ें: सरकार ने दिया दिवाली का तोहफा, किसानों के बिजली बिल में बड़ी छूट
कितने घंटे की होती है IPS की फिजिकल ट्रेनिंग?
एक IPS को शुरुआत के पांच से छह महीने सुबह करीब 80 मिनट की फिजिकल ट्रेनिंग करनी होती है। इसके बाद ट्रेनिंग का समय घटकर 40 मिनट का हो जाता है। इसके अलावा IPS को चार से पांच घंटे क्लासेज अटेंड करनी होती हैं। ये क्लासेज सुबह नौ बजे ब्रेकफास्ट के बाद शुरू होती हैं। साथ ही, शाम को 40 से 50 मिनट के गेम खेलना भी जरूरी होता है।
Updated on:
07 Nov 2023 09:34 am
Published on:
07 Nov 2023 09:33 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
