29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कितनी है LBSNAA की फीस, कैसे होती है IPS की ट्रेनिंग, यहां जानें सबकुछ

हर साल यूपी समेत देश के कई राज्यों से कई IAS और IPS सेलेक्ट होते हैं। सेलेक्शन के बाद IPS और IAS ट्रेनिंग के लिए LBSNAA जाते हैं। पर क्या आप जानते हैं कि इनकी ट्रेनिंग कैसे होती है?

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Sanjana Singh

Nov 07, 2023

ips_training.jpg

IPS देश की तीन सबसे प्रतिष्ठित ऑल इंडिया सर्विस (IAS, IPS, IFS) में से एक है। IPS बनने के लिए आपको सबसे पहले UPSC के सभी स्टेज में अच्छे रैंक से पास होकर सेलेक्ट होना होता है। आइए आपको बताते हैं IPS की ट्रेनिंग के सैलरी, शेड्यूल और ट्रेनिंग सेंटर के बारे में।

UPSC के सभी स्टेज में पास होने के बाद LBSNAA, मसूरी में चार महीने का फाउंडेशन कोर्स करना होता है। LBSNAA का कोर्स IAS और IPS दोनों के लिए कॉमन होता है। इसके बाद IAS और IPS की ट्रेनिंग अलग-अलग हो जाती है। IPS की ट्रेनिंग सरदार वल्लभ भाई पटेल नेशनल पुलिस अकादमी, हैदराबाद में शुरू होती है।

IPS की ट्रेनिंग के होते हैं चार हिस्से
1. LBSNAA, मसूरी में तीन महीने का फाउंडेशन कोर्स
2. सरदार वल्लभ भाई पटेल नेशनल पुलिस एकेडमी (SVPNPA)हैदराबाद में फेज-1 ट्रेनिंग (11 महीने का बेसिक कोर्स)
3. संबंधित कैडर में 6 महीने की डिस्ट्रिक्ट प्रैक्टिकल ट्रेनिंग
4. वापस SVPNPA में एक महीने की फेज-2 ट्रेनिंग

IMAGE CREDIT: LBSNAA

कितनी है LBSNAA की फीस?
LBSNAA में ट्रेनी अधिकारियों को बेहद कम फीस भरनी पड़ती है। एक व्यक्ति को कमरे के लिए 350 रुपए महीने देने होते हैं। इसमें पानी,बिजली शुल्क, आदि सारी सुविधाओं का खर्च शामिल होता है। इसके अलावा करीब 10 हजार रुपए मेस फीस देनी होती है। आपको बता दें कि LBSNAA में ट्रेनिंग के समय हर महीने करीब 40 हजार रुपए सैलरी भी मिलती है।

यह भी पढ़ें: सरकार ने दिया दिवाली का तोहफा, किसानों के बिजली बिल में बड़ी छूट

कितने घंटे की होती है IPS की फिजिकल ट्रेनिंग?
एक IPS को शुरुआत के पांच से छह महीने सुबह करीब 80 मिनट की फिजिकल ट्रेनिंग करनी होती है। इसके बाद ट्रेनिंग का समय घटकर 40 मिनट का हो जाता है। इसके अलावा IPS को चार से पांच घंटे क्लासेज अटेंड करनी होती हैं। ये क्लासेज सुबह नौ बजे ब्रेकफास्ट के बाद शुरू होती हैं। साथ ही, शाम को 40 से 50 मिनट के गेम खेलना भी जरूरी होता है।