नगर निगम के डंपिंग यार्ड (जो की फ़न माल से 200 से 300 मीटर पर स्थित है दल) में भीषण आग लग गई जिससे कई पुरानी गाड़ियां जल गई हैं। दमकल विभाग की कई गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं।
यह भी पढ़ें: लखनऊ के अजीज नगर कॉलोनी तिलक से पहले में लगी एक घर में भीषण आग
सात JCB मशीनें कबाड़ गाड़ियों को आग वाले हिस्से से हटाकर अलग कर रही हैं। इन गाड़ियों में आग की वजह से धमाके भी हो रहे हैं। नगर आयुक्त सहित नगर निगम के सभी अधिकारी मौके पर पहुँचे।