
Lucknow DM office
लखनऊ. राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन अभियान 16 फरवरी को शुरू हुआ था | इसके तहत जिले में लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाई जा रही है | इस क्रम में मंगलवार को रेडक्रॉस शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी मनोरमा, उनकी टीम तथा जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी द्वारा जिलाधिकारी महोदय की उपस्थिति में एडीएम प्रशासन अमरपाल सिंह, वहां पर उपस्थित अन्य अधिकारी, अधिवक्ता एवं कर्मचारियों सहित लगभग 450 लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाई गयी | इस अवसर पर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने सभी से फाइलेरिया की दवा खाने की अपील की गई |डा. नरेन्द्र अग्रवाल द्वारा बताया गया– अभी तक इस अभियान के तहत अब तक लगभग 22 लाख लोग दवा का सेवन कर चुके हैं | इस अभियान में लगभग 3914 टीमें व 785 सुपरवाईजर लगे हैं जो घर –घर जाकर लोगों को दवा खिला रहे हैं | साथ ही वह लोगों को फाइलेरिया से बचाव के उपाय भी बता रहे हैं | मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि यह अभियान 29 फरवरी तक चलेगा | यह दवा 2 साल से कम आयु के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को नहीं खानी है| खाली पेट दवा का सेवन नहीं करना है।
Published on:
26 Feb 2020 09:57 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
