
छठ के नए गीत पर देखने को मिलेगा नीतू चंद्रा का नया रूप
लखनऊ , मौका था ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया (टीएफआई) की 41वीं वर्षगांठ के अवसर पर विख्यात फिल्म अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने अपनी कही मन की बात और कहाकि हर लड़कियों को ताइक्वांडो सीखना चाहिए जिससे कि वो अपने साथ साथ दूसरे की भी सुरक्षा कर सके और नीतू ने बतायाकि उनका एक ताइक्वांडो की वजह से ही आज मैं यहाँ हूँ अच्छे अवसर मिलते हैं और एक नयी दिशा मेरा एक एल्बम आ रहा हैं जो छठ पर बनाया गया हैं उसमे बहुत ही अच्छे गीत हैं
युवा मंगल दल बदलेगा प्रदेश में खेल का माहौलः चेतन चौहान
इस मौके पर खेल मंत्री चेतन चौहान ने कहा कि अब खेल को प्रोफेशनल के तौर पर लिया जाता है जिसका फायदा प्लेयर्स को मिल रहा है। हम प्रदेष में खेल के माहौल को बेहतर बनाने के लिए युवा मंगल दल बनाएंगे जो गांव-गांव जाकर खेल की नींव मजबूत करेगा। यहीं नहीं हर जिले से विधायक और सांसद अपने क्षेत्र में स्टेडियम बनाने का निवेदन करते है। यह बदल रहे माहौल का संकेत है। हमारा लक्ष्य है कि अगले दस साल में कम से कम 5 गोल्ड मेडल यूपी को इंटरनेशनल लेवल पर मिले। इसके लिए हमने खेल सुविधाओं को बढाया है। इसके लिए खेल की डायट मनी 100 रुपए से बढ़ाकर 250 रुपए तथा किट मनी 1000 से बढ़ाकर 2500 रुपए की। यहीं नहीं नेषनल खेल अवार्ड से सम्मानित प्लेयर्स को 20 हजार रुपए की मासिक पेंशन भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि ताइक्वांडो आत्मरक्षा के लिए एक बेहतरीन खेल है तथा आत्मरक्षा के लिए लोगों को ताइक्वांडो का प्रषिक्षण लेना चाहिए।
सैयद रफत-जिस तरह दीपावली के अवसर पर भगवान राम अयोध्या पहुंचे और उनका उनके भक्तों से पुनःमिलन हुआ। उसी तरह से आज 41 साल बाद दीपावली के अवसर पर ताइक्वांडो के सभी पुराने दिग्गज आपस में मिले है। अतः भारतीय ताइक्वांडो के इतिहास में यह मौका दीपावली से कम नहीं है।
नीतू चंद्रा- हमारे पास अच्छे कोच है जरूरत ये है कि उनको विदेषी एडवांस तकनीकों का रिफ्रेषर कोर्स कराया जायेगा। इससे हमारे कोच देश में ताइक्वांडो को एक नई ऊचाईयों पर ले जाएंगे। जहां तक ताइक्वांडो की बदौलत मेरी आज की नींव पड़ी है। पिफटनेस से लेकर अनुशासन तक सबकी सीख मुझे ताइक्वांडो से मिली है। मेरे विचार से महिला आत्मरक्षा के लिए हर स्कूल व कॉलेज में ताइक्वांडो का प्रशिक्षण देना चाहिए।
खेम चंद्र-खिलाड़ियों को नौकरी ज्यादा मिले इसके लिए सरकार से अनुरोध किया गया है। ताइक्वांडो का आंदोलन जिम्मी सर के नेतृत्व में नई ऊंचाईयों को छूएगा ऐसी मेरा विष्वास है।
महंत योगेश पुरी-खेलों में अगर भारत को महाशक्ति बनाना है तो खेल संघों में खिलाड़ियों की भूमिका बढ़ानी चाहिए।
मो.नदीम-ताइक्वांडो आत्मरक्षा की एक बेहतरीन आर्ट है तथा मुझे विष्वास है कि जिम्मी सर के नेतृत्व में ताइक्वांडो के प्लेयर्स नए कीर्तिमान बनाएंगे।
Published on:
22 Oct 2017 06:31 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
