
लखनऊ. लगातार धमकियां, हिंसात्मक गतिविधियां और संगीनो का साया...गुरुवार को जब फिल्म पद्मावत रिलीज हुई तो हर ओर तमाम तरह की असमंजस दिखी। कई सिनेमा घरों ने सुबह के शो कैंसिल कर दिए तो कई जगह ऑनलाइन बुकिंग के ऑप्शन ही दोपहर तक नहीं दिखा लेकिन कानून व्यवस्था दुरुस्त होने से सिनेमाघरों के मालिकों के जान में जान आई और दोपहर बाद फिल्म के शो दिखाए गए। दोपहर के शो कई जगह हाउसफुल रहे।
जनता को भाई रणवीर की एक्टिंग
फिल्म देखकर निकल रहे लोगों ने बताया कि अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभा रहे रणवीर सिंह की एक्टिंग बेहद पसंद आई। वहीं दीपिका और रणवीर की कैमिस्ट्री भी दर्शकों को बेहद पसंद आई। फिल्म देखने आए सचिन पांडे ने बताया कि रणवीर ने शानदार कर इस साल बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम बुक करा लिया है। वहीं देवेंद्र का कहना था कि फिल्म को लेकर बेमतलब विवाद खड़ा किया। फिल्म में कुछ भी विवादित नहीं लगा।
गांधीगिरी पर उतरी करणी सेना
नवेल्टी सिनेमा हाल में युवा क्षत्रिय समाज के कार्यकर्ताओं ने पूर्व एमएलसी प्रदीप सिंह के नेतृत्व में गांधीगिरी का रास्ता अपनाते हुए फिल्म का विरोध किया है। आसापास के जिलों फिल्म के विरोध में करणी सेना के कार्यकर्ता ने विरोध के लिए गांधीगिरी का तरीका अपनाते हुए प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सिनेमा हाल के बार फूल बांटे हैं। बुधवार को कानपुर के एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने साफ कहा था कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की छूट नहीं दी जाएगी।"
गुलाब का फूल देकर फिल्म न देखने की अपील
हाथों में तिरंगा और गुलाब का फूल लेकर क्षत्रिय संगठन पहुंचा था।लालबाग के नॉवेल्टी सिनेमा हॉल के बाहर कई लोग जमा हो गए। कार्यकर्ताओं का कहना कि हम लोग सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करते हैं तो गांधीगिरी के तरीके से यहां दर्शकों से निवेदन कर रहे हैं कि मां,बहन. बेटी की इज्जत उछालने वाली फिल्म पद्मावत को न देखें। अगर उनका टिकट का पैसा बेकार जा रहा है तो हम उन्हें फूल के साथ साथ टिकट का पैसा भी देने को तैयार हैं।
तोड़फोड़ से डर गए थे सिनेमाघर मालिक
'पद्मावत' का विरोध कर रहे करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को गोमतीनगर के आईनॉक्स मॉल में तोड़फोड़ की कोशिश की। उसके बाद से कई कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए। पुलिस इन सभी कार्यकर्ताओं को गोमतीनगर थाने ले गई। उसके बाद करणी सेना के कार्यकर्ता गोमती नगर थाने का घेराव किया। उसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं को घसीट-घसीट कर पीटा। वेव सिनेमा के बाहर पहुंचे में करणी सेना ने जमकर हंगामा काटा था। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने सिनेमा घर की सुरक्षा के लिए मेन गेट बंद कर दिया।
पुलिस ने दिखाई मुस्तैदी
राजधानी लखनऊ में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने उत्पात मचाना शुरू किया. इसके पहले सीएम योगी ने स्पष्ट शब्दों में कहा था कि कानून हाथ में लेने वालों को नहीं छोड़ा जायेगा और इसी का पालन करते हुए लखनऊ पुलिस ने जमकर डंडे बरसाए और करणी सेना के मंसूबों पर पानी फेर दिया। यही कारण था कि गुरुवार को करणी सेना के कार्यकर्ता गांधीगिरी का रास्ता अपना लिया।
यहां देखें वीडियो-
Published on:
25 Jan 2018 04:10 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
