26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ ने बढ़ा दिया राजा जयचंद को गद्दार साबित करने का इनाम, रकम जान दंग रह जाएंगे आप

Bollywood Controversy: फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को लेकर सवाल और अवाज दोनों उछना शुरू हो गई। यहां तक की फिल्म में राजा जयचंद को गलत सिद्ध करने पर इनाम...

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Snigdha Singh

Jun 10, 2022

Film Smrat Prithviraj Kannauj Raja Jaychnad prized for 11 Lacks proof

Film Smrat Prithviraj Kannauj Raja Jaychnad prized for 11 Lacks proof

फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के रिलीज होने के बाद कन्नौज के शासक रहे राजा जयचंद को गद्दार साबित करने पर इनाम की रकम बढ़ गई है। अब तक इनाम के तौर पर पांच लाख रुपये देने का ऐलान होता रहा है। अब बढ़ाकर 11 लाख रुपये कर दी गई है। इनाम का ऐलान करने वालों का कहना है कि सुनी-सुनाई बातों के आधार पर राजा जयचंद को गलत साबित करने की होड़ मची है।

दरअसल, लोगों के बीच राजा जयचंद की छवि के उलट कन्नौज के बाशिंदे उन्हें एक प्रतापी शासक मानते हैं। हर साल महाशिवरात्रि के मौके पर राजा जयचंद की जयंती धूमधाम से मनाई जाती है। उस दौरान उनका यशगान होता है। उसी में राजा जयचंद की गद्दारी का सुबूत पेश करने वाले को पांच लाख रुपये देने का ऐलान होता है। पिछले दो दशक से यह आयोजन हो रहा है। अब तक किसी ने यह रकम हासिल नहीं की है। अब यशराज बैनर की नई फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के बाद यहां कन्नौज में विरोध शुरू हो गया है। उसी के तहत यहां सामाजिक संगठन कान्यकुब्ज शिक्षा एवं समाज सेवा समिति ने राजा जयचंद को गलत साबित करने वालों को इनाम की रकम बढ़ाकर 11 लाख रुपये देने का ऐलान किया है।

यह भी पढ़े - बारात ले जाने के लिए बुक कर सकेंगे ट्रेन, लोगों के लिए IRCTC का बड़ा प्लान

कल्पना से जुदा है राजा जचयंद का इतिहास

राजा जयचंद की छवि को दुनिया को सामने लाने के लिए संघर्ष करने वाले सामाजिक संगठन कान्यकुबज शिक्षा एवं समाज सेवा समिति के संयोजक नवाब सिंह जोर देते हुए कहते हैं कि पृथ्वीराज चौहान के दरबारी कवि चंद्रबरदाई के लिखे पृथ्वीराज रासो के अलावा इतिहास के किसी भी किताब में राजा जचयंद को गलत नहीं बताया गया है। उसके उलट इतिहास के पन्ने उनकी वीरगाथा, दानवीर, न्यायप्रिय शासक के तौर पर भरे पड़े हैं।

17 साल में 51 हजार से 11 लाख पहुंची इनाम की रकम

कई संगठनों ने मिलकर 2005 से महाश्विरात्रि पर राजा जचयंद की जंयती मनाने का सिलसिला शुरू किया। 2005 में राजा जयचंद को गलत साबित करने पर आयोजन समिति ने 51 हजार रुपये नगद इनाम देने का ऐलान किया था। फिर हर साल इनाम बढ़ाकर पहले एक लाख, उसके बाद डेढ़ लाख, फिर दो लाख और पांच लाख रुपये कर दिया गया। अब फिर से बढ़ाकर 11 लाख रुपये कर दी गई है। आयोजन समिति के संयोजक नवाब सिंह बताते हैं कि अब तक किसी ने भी यहां आकर दावा नहीं किया। देश के अलग-अलग हिस्सों से लोगों ने संपर्क जरूर किया लेकिन सुबूत नहीं दे पाए।

यह भी पढ़े - UP Board 10th 12th Result 2022 : 15 जून के पहले आ जाएगा रिजल्ट, बोर्ड ने दिया संकेत

फिल्म बनाने वालों ने कन्नौज की गलत तस्वीर पेश की

कान्यकुब्ज सेवा समिति से जुड़े इतिहासकार प्रो. सुशील राकेश शर्मा बताते हैं कि ‘सम्राट पृथ्वीराज’ फिल्म बनाने वालों ने कन्नौज की गलत तस्वीर पेश की है। चंद्रबरदाई की किताब को पढ़कर ही फिल्म बना डाली। पृथ्वीराज को हराने वाले वीर आल्हा-उदल का जिक्र नहीं किया। पृथ्वीराज चौहान को मारने के एक साल बाद मोहम्मद गौरी ने कन्नौज पर आक्रमण किया था, उसमें राजा जयचंद वीरगति को प्राप्त हुए थे। यह सब छिपा लिया गया।

यह भी पढ़े - यूपी में जुमे की नमाज के बाद आग में बदली हिंसा, बुलाई जा रही बाहरी फोर्स, सीएम का बड़ा ऐलान