29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP News: बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर शिकंजा कसेगी सरकार, 1 लाख का लगेगा जुर्माना

UP News: उत्तर प्रदेश में बिना मान्यता के चलने वाले स्कूलों पर शिकंजा कसने की तैयारी की शुरू हो गई है। इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Aman Pandey

Sep 24, 2023

UP News: यूपी में स्कूली शिक्षा को बेहतर बनाने की रणनीति पर काम कर रही योगी सरकार की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है। यूपी सरकार ने राज्य में बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों के खिलाफ 1 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाने और कानूनी कार्रवाई शुरू करने का फैसला किया है। एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, राज्य सरकार 10 अक्टूबर तक राज्य के सभी जिलों में एक व्यापक अभियान चलाएगी। इस अभियान के जरिए ऐसे स्कूलों की पहचान की जा सकेगी, जो बिना मान्यता के संचालित हो रहे हैं। मान्यता रद होने वाले स्कूलों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

योगी आदित्यनाथ सरकार ने बगैर मान्यता लिए चल रहे स्कूलों को प्रतिबंधित करने का फैसला लिया है। इसेक लिए जिला स्तर पर अभियान के बाद बिना मान्यता वाले स्कूलों को 1 लाख रुपये तक के जुर्माने के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई का भी सामना करना पड़ सकता है। इसके बाद भी अगर अगर उल्लंघन जारी रहता है, तो प्रतिदिन 10,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया जाएगा।

क्या है प्रावधान
यूपी सरकार 14 वर्ष की आयु तक के बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए प्राथमिक, जूनियर हाईस्कूल, सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल के साथ ही मान्यता प्राप्त प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूल संचालित करती है। निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिनियम में एक स्पष्ट प्रावधान है, जो मान्यता प्राप्त किए बिना स्कूलों की स्थापना या संचालन पर रोक लगाता है।

पत्र में लिखी है ये बात
इस संबंध में सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। पत्र में कहा गया है कि जो कोई भी आवश्यक मान्यता प्रमाणपत्र के बिना स्कूल स्थापित या संचालित करेगा या मान्यता रद होने के बाद भी स्कूल का संचालन जारी रखेगा, उसे नियमों के अनुरूप सख्त परिणाम भुगतने होंगे।