15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समस्या बताने पहुंचे भाजपा पार्षद को डाक विभाग के अफसर ने लाठी-डंडों से पीटा, शुरू हुई जांच

पार्षद ने डाक विभाग के अफसरों और कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

2 min read
Google source verification
lucknow news

समस्या बताने पहुंचे भाजपा पार्षद को डाक विभाग के अफसर ने लाठी-डंडों से पीटा, शुरू हुई जांच

लखनऊ. डाक विभाग की चिट्ठियां न बांटे जाने की शिकायत लेकर अफसरों से शिकायत करने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के एक पार्षद के साथ डाक विभाग के अफसर ने कर्मचारियों के साथ मिलकर मारपीट कर दी। घटना के बाद पार्षद ने डाक विभाग के अफसरों और कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। इस मामले की जांच सीओ स्तर के अधिकारी को सौपी गई है।

चिट्ठियां न बांटे जाने की थी शिकायत

भाजपा पार्षद ने दर्ज शिकायत में बताया कि निलमथा क्षेत्र में चिट्ठियां न बांटे जाने की समस्या लेकर वे लखनऊ महानगर स्थित कार्यालय पहुंचे थे। दफ्तर में मौजूद अधिकारी चंद्रपाल को ज्ञापन दिया। इसके बाद वहां मौजूद अफसर शशि उत्तम ने अपने 15-20 अफसरों के साथ उन पर हमला कर दिया और लाठी-डंडों से पिटाई की। अधिकारी ने धमकी देते हुए कहा कि तेरी सरकार है तो क्या ज्ञापन देगा। पार्षद के साथ मौजूद साथियों को भी डाक विभाग के अफसरों और साथियों ने बुरी तरह पीटा।

अफसर और साथियों पर केस दर्ज

भाजपा पार्षद सुधीर कुमार राजपाल की तहरीर पर महानगर कोतवाली में डाक विभाग के अधिकारी शशि उत्तम और उनके 15-20 अज्ञात साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। भाजपा पार्षद ने कहा कि 23 मई को यह घटना हुई थी। केस दर्ज करने के बाद भी अभी तक पुलिस ने किसी अधिकारी को गिरफ्तार नहीं किया है। इसके अलावा स्थानीय लोगों की समस्या का भी समाधान नहीं हो सका है। भाजपा पार्षद ने कहा कि उनके खिलाफ दवाब बनाने के मकसद से डाक विभाग ने क्रास एफआईआर दर्ज कराई है। इस मामले में महानगर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि इस मामले की जांच सीओ कर रहे हैं। इस मामले में जानकारी लेने के लिए जब डाक विभाग के अफसर शशि उत्तम से फोन पर संपर्क करने की कोशिश हुई तो वे उपलब्ध नहीं हुए।

नहीं हुआ समस्या का समाधान

दरअसल डाक विभाग की उदासीनता के कारण निलमथा क्षेत्र के लोग एक साल से अधिक समय से परेशान हैं। निलमथा डाक घर के कर्मचारी एक साल से किसी तरह की चिट्ठियां नहीं बाँट रहे थे। इस बात को लेकर पिछले दिनों निलमथा डाकघर में प्रदर्शन भी किया गया था। इस प्रदर्शन के बाद डाकघर के कई कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया था। बावजूद इसके निलमथा में चिट्ठियों का वितरण शुरू नहीं हो सका। डाक विभाग के अफसरों की उदासीनता के कारण इस क्षेत्र में रह रहे हज़ारों लोगों को दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है। तमाम विवादों के बावजूद डाक विभाग के अफसर निलमथा में चिट्ठियों के वितरण की व्यवस्था नहीं करा सके हैं।