
Lucknow News: चर्चित लोकगायिका नेहा सिंह राठौर पर लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है। नेहा सिंह पर दर्ज मुकदमे में कुल 11 धाराएं लगाई गई है। मुकदमा दर्ज होने के बाद नेहा ने अपने फेसबुक पर लिखा कि मेरे ऊपर एफआईआर दर्ज हो गई है, होना भी चाहिए। होना भी चाहिए है। एक मामूली लड़की इतने बड़े लोकतंत्र में सवाल कैसे पूछ सकती है। धन्यवाद योगी जी धन्यवाद मोदी जी
गौरतलब है नेहा सिंह राठौर के खिलाफ दी गई तहरीर में जिक्र किया गया है कि 22 अप्रैल 2025 को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन द्वारा विशेषकर हिन्दू पर्यटकों को उनका धर्म पूछकर गोली मार दी गई जिसमें 26 पर्यटकों की दर्दनाक मौत हो गई। आतंकवादियों की इस कायराना हरकत से पूरे भारत में पाकिस्तान के प्रति रोष की भावना उत्पन्न हो गई। पहलगाम में देश की आत्मा पर हुए इस हमले से आहत समस्त देशवासी और समस्त विपक्षी दलों के नेता एक स्वर में भारत सरकार से इस कायराना हमले का सख्त से सख्त बदला लेने की मांग कर रहे हैं। देश की सरकार पाकिस्तान से बदला लेने की तैयारी कर रही है जिसके क्रम में भारत सरकार ने पाकिस्तान पर सिंधु जल समझौता पर रोक के साथ ही अनेक कड़े प्रतिबंध लगाए हैं।
ऐसी स्थिति में लोक गायिका एवं तथाकथित कवयित्री नेहा सिंह राठौर पत्नी हिमांशु सिंह निवासी ग्राम- हीडी पकड़िया, जनपद-अम्बेडकर नगर द्वारा अपने द्विटर हैण्डल Neha Sing Rathore @nehafolksinger द्वारा कई आपत्ति जनक पोस्ट कर राष्ट्रीय अखण्डता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने, धर्म जाति के आधार पर एक दूसरे समुदाय के विरुद्ध अपराध कारित करने के लिए उकसाने हेतु लगातार पोस्ट कर रही है।
Updated on:
28 Apr 2025 10:36 am
Published on:
28 Apr 2025 07:17 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
