
लखनऊ. मंगलवार की देक शाम सचिवालय एनेक्सी के द्वीतीय मंजिल पर एसी प्लांट के आउटडोर यूनिट में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। एनेक्सी के द्वातीय तल के कमरा नम्बर 222 के आउट डोर में अचानक आग लगने के बाद धुआं उठता देख जानकारी फायर पुलिस को दी गई । मौके पर पहुंची फायर एक्सटिंगयुशर से आग बुझा ली गई। सचिवालय के सीएफओ ने बताया की आग से कोई नुकसान नहीं हुआ है। बता दें कि आग लगने के वक्त सीएम योगी भी कार्यलय में मौजूद थे।
AC के पैनल में लगी आग
गृह सचिव के कमरे में AC के पैनल में अचानक आग की लपटें उठने लगीं। कहा जा रहा है कि AC के हीट होने की वजह से यह आग लगी थी। जिसे एनेक्सी में ही मौजूद फायर एक्सटिंगिशर की मदद से आग को बुझा दिया गया। एनेक्सी के दूसरे तल पर गृह एवं गोपन विभाग है।
सेंट्रलाइज्ड एसी सिस्टम है नुकसानदायक
राजधानी लखनऊ में एनेक्सी के अलावा भी कई ऐसी सरकारी बिल्डिंग हैं जहाँ आग लगने की संभावना बहुत अधिक है। हम बात करें अगर इंदिरा भवन की तो यहाँ पर भी खतरा मंडरा रहा है। यहाँ पर लगे सेंट्रलाइज्ड एसी कभी भी नुकसान पंहुचा सकते हैं। अग्निशमन विभाग के अधिकारीयों का कहना है की ईमारत काफी पुरानी हो चुकी है जिसके कारण यहाँ सेंट्रलाइज्ड एसीसिस्टम कभी भी नुकसान पंहुचा सकता है। बिल्डिंग में काफी बदलाव की जरूरत है। वहीँ अग्निशमन अधिकारीयों का कहना है की बिना कंस्ट्रक्शन के सेंट्रलाइज्ड एसी लगाना भारी नुकसान दे सकता है।
सीएम ऑफिस में भी लग चुकी है आग
आपको बता दें की इससे पहले मुख्यमंत्री आवास भी आग की चपेट में आ चुका है। सीएम ऑफिस में कर्मचारी की मुस्तैदी से एक बड़ा हादसा होने से टल गया था। सूत्रों के मुताबिक एनेक्सी के पंचम तल पर बने सीएम ऑफिस में एक ब्लोअर में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई थी। इससे पहले की आग बेकाबू होकर विकराल रूप लेती मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत ही आग बुझाने वाले उपकरणों का प्रयोग करते हुए आग पर काबू पा लिया था। सीएम ऑफिस में कार्यरत कर्मचारियों ने किसी प्रकार के नुकसान की पुष्टि नहीं की थी।
बापू भवन भी आ चुका आग की चपेट में
आपको बता दें की वर्ष 2017 में 27 मार्च को सचिवालय के पास बापू भवन में आग लग गई थी। आग लगने के समय यहां कई मंत्रीयों सहित राज्य मंत्री मोहसिन रजा भी इसी बिल्डिंग में थे, किसी कोई भी नुकसान नहीं हुआ। बापू भवन की 12वीं मंजिल इमारत के दूसरा फ्लोर आग की चपेट में आ गया था। आग की लपटें तीसरी मंजिल तक भी पहुंच गईं थीं।
Updated on:
28 Mar 2018 02:37 pm
Published on:
28 Mar 2018 08:09 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
