16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तड़के लगी आग से खाक में मिला Moti Mahal Restaurant, करोड़ों का नुकसान

सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की पांच गाड़ियों ने आग पर करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया तब तक तीन मंजिला रेस्टोरेंट में रखीं लाखों रूपये की मिठाइयां, ड्राई फ्रूट्स, शो केस समेत सारा सामान जलकर खाक हो गया।

2 min read
Google source verification

image

Sudhir Kumar

Apr 29, 2016

Moti Mahal Restaurant

Moti Mahal Restaurant

लखनऊ. राजधानी के दिल कहे जाने वाले हजरतगंज स्थित मोती महल रेस्टोरेंट में शुक्रवार सुबह तड़के आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई। मॉर्निंग वॉक करने निकले लोगों ने धुएं का गुबार गैलरी में उठते देखा तो उनके होश उड़ गए, मौके पर मौजूद लोग दहशत में आ गए। जिस समय आग लगी उस समय दो कर्मचारी किचन में मौजूद थे। खुद को फंसा देख उन्होंने शोर मचाया। शोर और धुंआ देख इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की पांच गाड़ियों ने आग पर करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया तब तक तीन मंजिला रेस्टोरेंट में रखीं लाखों रूपये की मिठाइयां, ड्राई फ्रूट्स, शो केस समेत सारा सामान जलकर खाक हो गया।

देखें वीडियो-


थाना प्रभारी हजरतगंज विजयमल यादव ने बताया आग लगने की बजह शार्टसर्किट बताई जा रही है। आग लगने से कितने रूपये का नुकसान हुआ पुलिस इसकी पड़ताल में जुटी है। वहीं रेस्टोरेंट मालिक के अनुसार नुकसान एक करोड़ रूपये से अधिक का बताया जा रहा है। वहीं, सीएफओ एबी पांडेय ने बताया धुंए का गुबार इतना भयंकर था कि दमकल कर्मियों ने समझा कई दुकानों में आग लग गई है। लेकिन जब मोती महल रेस्टोरेंट में आग जलती देखी तो बुझाने का कार्य शुरू किया गया। उन्होंने बताया आग बुझाने में धुएं के कारण करीब एक घंटे का समय लगा। इस दौरान पुलिसकर्मियों को काफी मशक्कत करने पड़ी। हलाकि आग लगने से कितने रूपये का नुकसान हुआ है इसकी जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- हजरतगंज के मोती महल में लगी आग, लाखों का नुकसान

मुख्य हजरतगंज में स्थित है रेस्टोरेंट

मल्टी लेवल पार्किंग के ठीक सामने लखन आहूजा का तीन मंजिला मोती महल रेस्टोरेंट स्थित है। शुक्रवार सुबह जब लोग मॉर्निंग वॉक करने निकले तो करीब साढ़े पांच बजे लोगों ने धुंए का गुबार उठते देखा। धुंआ पूरी तरह से गैलरी में भर गया था। इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सीएफओ के मुताबिक सूचना करीब 5:40 बजे दमकल को आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलने के पांच मिनट में दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। जबतक आग बुझाई गई तब तक एक करोड़ रूपये से अधिक का सामान जलकर नष्ट हो गया।

आग की चपेट में आ सकते थे कई शो-रूम
जिस जगह मोती महल रेस्टोरेंट है उसके आस-पास खादिम, एडीडास, हश पपीज, पासपोर्ट समेंत कर्इ शो-रूम हैं। गनीमत रही कि आग ने इन सभी को अपनी आगोश में नहीं लिया अन्यथा करोड़ों का नुकसान हो सकता था। आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे गए आग लगने के बाद रेस्टोरेंट में सन्नाटा पसर गया है।

बहुत महंगी बेचता था मिठाई
कुछ प्रत्यक्षदर्शी आग लगने से काफी खुश दिखाई दिए। लोग आपस में बात करते दिखे की इस रेस्टोरेंट की मिठाई गरीबों के नसीब नहीं होती। यहां इतनी मंहगाई है कि अमीर लोग ही मिठाई खरीद सकते हैं। आग लग गई बहुत अच्छा रहा बहुत महंगी मिठाई बेचता था। मौके पर मौजूद लोग मन ही मन खुश हो रहे थे।

सब कुछ जलकर हो गया नष्ट
मोती महल लॉन में आग लगने से वहा तीनों फ्लोर पर रखी मिठाइयां, ड्राई फ्रूट्स, शो केस, ऐसी, समेंत सारा सामान जल गया। जी समय आग लगी उस समय रेस्टोरेंट में मौजूद कर्मचारी अफरा-तफरी में आग बुझाने के सिलेंडरों का प्रयोग नहीं कर सके। अगर उन्होंने ने उसी समय आग बुझाई होती तो शायद आग ने विकराल रूप नहीं धारण किया होता।

ये भी पढ़ें

image