
fire-brigade Jaipur
लखनऊ. शासन द्वारा अग्निषमन विभाग को और अधिक चुस्त दुरूस्त बनाये जाने के लिए जरूरी उपकरणों की व्यवस्था समयबद्व रूप से सुनिष्चित किये जाने के निर्देष दिये गये है। अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने अग्निषमन सेवा के उपकरणों के क्रय हेतु तत्काल कार्यवाही शुरू कर उसे तय समय सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देष संबंधित अधिकारियों को दिये है।
उन्होंने यह भी निर्देष दिये है कि विभाग में उपकरणों की और आवष्यकता को दृष्टिगत रखते हुए यथाआवष्यक प्रस्ताव शासन के समक्ष समय से प्रस्तुत किया जाय। उन्होंने कहा कि उपकरणों की उपलब्धता से आपातकालीन स्थिति में अग्निषमन की सेवायंे और बेहतर ढंग से प्रदेष की जनता को मिल सकेगी।
अवस्थी ने आज लोकभवन स्थित कमाण्ड सेंटर मे फायर सर्विस के लिए मषीन एवं सज्जा व उपकरणों एवं संयंत्र मद में निर्गत स्वीकृति के सापेक्ष फायर टेण्डर फैब्रीकेषन के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में प्रतिभाग करने वाले विभिन्न फर्मों क्रमषः मैसर्स बृजबासी हाई-टेक उद्योग , खालसा मोटर फैब, श्री गणेष फायर एक्यूपमेंट , अषोका हाईटेक , स्टेण्डर्ड कास्टिंग, विजय फायर व्हीकल्स एण्ड पम्पस , श्रीटेक टीकाॅन, हिन्दुस्तान टेक्नोलाॅजीस , POK, आरईएसक्यू टेक्नोलाॅजीस, एलाईड इंजीनियरिंग कम्पनी, सोलाराॅय इंजीनियर्स , आईडेक्स इण्डिय , फायरस्केप इंजीनियरिंग कम्पनी व फायरफ्लाई फायर पम्प केे प्रतिनिधियों से वार्ता की।
बैठक में पुलिस महानिदेषक, फायर विष्वजीत पात्रा, सचिव गृह, भगवान स्वरूप, पुलिस महानिरीक्षक, फायर सर्विस, एन. रविन्दर, विषेष सचिव, गृह VK सिंह व अविनाष सिंह, संयुक्त निदेषक, फायर JK सिंह व अरविन्द कुमार सहित मुख्य अग्निषमन अधिकारी अनिमेष सिंह मौजूद रहे।
Published on:
30 Oct 2019 09:26 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
