11 December 2025,

Thursday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झुग्गी झोपड़ी में लगी आग, धमाके के साथ एक-एक कर फटने लगे गैस सिलेंडर, चारों तरफ हाहाकार

राजधानी लखनऊ स्थित ऐशबाग में झुग्गी झोपड़ी में आग लग गई। झोपड़ी से आग की लपटें निकलती देख लोगों ने उस पर पानी डालना शुरू कर दिया लेकिन आग ने तब तक विकराल रूप धारण कर लिया था। देखते ही देखते अन्य झोपड़ियां भी आग की चपेट में आ गईं।

2 min read
Google source verification
झुग्गी झोपड़ी में लगी आग, धमाके के साथ एक-एक कर फटने लगे गैस सिलेंडर, चारों तरफ हाहाकार

झुग्गी झोपड़ी में लगी आग, धमाके के साथ एक-एक कर फटने लगे गैस सिलेंडर, चारों तरफ हाहाकार

लखनऊ. राजधानी लखनऊ स्थित ऐशबाग में झुग्गी झोपड़ी में आग लग गई। झोपड़ी से आग की लपटें निकलती देख लोगों ने उस पर पानी डालना शुरू कर दिया लेकिन आग ने तब तक विकराल रूप धारण कर लिया था। देखते ही देखते अन्य झोपड़ियां भी आग की चपेट में आ गईं। आग की वजह से झोपड़ियों में रखे गैस सिलेंडर भी एकाएक फटने लगे। आनन-फानन में लोगों ने दमकल को सूचना दी। सूचना पर दर्जन भर से अधिक दमकल की गाड़ियां पहुंची और कर्मियों ने फायर-फाइटिंग शुरू की।

पूरी बस्ती में मची भगदड़

आग की लपटों को विकराल रूप लेता देख पूरी बस्ती में भगदड़ मच गई। सूचना पर बाजार खाला पुलिस, चौक, हजरतगंज, आलमबाग समेत कई अन्य फायर स्टेशनों से गाड़ियां बुलाई गईं। सीएफओ विजय कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी पहुंचे। नौ दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाना शुरू कर दिया। करीब 100 से अधिक झोपड़ियों के आग की चपेट में आने की सूचना है। घटना से पूरी बस्ती में अफरा-तफरी मच गई। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग चीख-पुकार कर रहे थें। सीएफओ विजय कुमार सिंह के मुताबिक, घंटे भर के अंदर आग पर काबू पा लिया गया। देर रात तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी।

ये भी पढ़ें:त्योहार से पहले ड्राई फ्रूट्स के दामों में आई गिरावट, इतने सस्ते हुए काजू, पिस्ता, बादाम

ये भी पढ़ें:रविवार रहा सबसे कम मरीजों के नाम, 1543 की जांच में सिर्फ तीन मिले संक्रमित

ये भी पढ़ें:यूपी में कोरोना से जान गंवाने वालों में दो तिहाई से ज्यादा पुरुष, महिलाओं की संख्या 29 फीसदी