15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

KGMU Trauma Center आग्निकांड: सीएम योगी ने कहा दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

राजधानी के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के Trauma Center में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Abhishek Gupta

Jul 15, 2017

KGMU

KGMU

लखनऊ. राजधानी के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के Trauma Center में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया है। ट्रॉमा सेंटर के दूसरी और तीसरी मंजिल पर भीषण आग लगी थी, जिसमें बताया जा रहा था कि तीसरी मंजिल पर हालात नाजुक हैं। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है, लेकिन चश्मदीदों का कहना है कि आग दूसरे फ्लोर के मेडिसिन विभाग में लगी थी।


DM-SSP मौके पर पहुंचे-
खबर मिलते ही लखनऊ के डीएम कौशल राज शर्मा और एसएसपी दीपक कुमार मौके पर पहुंचे हैं। एसएसपी ने कहा है कि दमकल की 18 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। थोड़ा धुआ है जो की धीमे-धीमे कम हो जाएगा। सभी मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। और वे सभी सुरक्षित हैं।



सीएम योगी ने दिए जांच के निर्देश-
सीएम योगी ने मामले का संज्ञान लिया है और जांच के आदेश दिए है। योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत मौक़े पर पहुँचेने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि आग बुझाने व स्थिति को सामान्य करने हेतु सभी करवाई करें। अफ़रा-तफ़री ना मचे व दाख़िल मरीज़ों की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करें।


सीएम योगी ने मंडलायुक्त लखनऊ को तीन दिन में घटना की जाँच करने के निर्देश दिए हैं एवं यह भी निर्देश दिए हैं कि दोषी अधिकारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित करें। इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति भविष्य में न हो इस हेतु भी अपनी संस्तुती दें।