scriptBreaking: KGMU लखनऊ की निर्माणाधीन कार्डियोलॉजी बिल्डिंग में लगी आग, फर्स्ट फ्लोर में चल रही थी OPD, मची अफरातफरी | Fire in under-construction cardiology building of KGMU lucknow | Patrika News
लखनऊ

Breaking: KGMU लखनऊ की निर्माणाधीन कार्डियोलॉजी बिल्डिंग में लगी आग, फर्स्ट फ्लोर में चल रही थी OPD, मची अफरातफरी

Lucknow News: राजधानी लखनऊ के KGMU की निर्माणाधीन कार्डियोलॉजी बिल्डिंग में आग लग गई है। बताया जा रहा है कि फर्स्ट फ्लोर में चल OPD चल रही थी। आग लगने के बाद बिल्डिंग में अफरातफरी मच गई।
 

लखनऊJun 08, 2023 / 03:02 pm

Aniket Gupta

Lucknow News

Lucknow News

Lucknow News: राजधानी लखनऊ के KGMU की निर्माणाधीन कार्डियोलॉजी बिल्डिंग में आग लग गई है। बताया जा रहा है कि फर्स्ट फ्लोर में चल OPD चल रही थी। आग लगने के बाद बिल्डिंग में अफरातफरी मच गई। मौके पर कई दमकल की गाड़ियां पहुंची। अब तक इस मामले में किसी की फंसे होने की सूचना नहीं है।
KGMU के कार्डियोलॉजी बिल्डिंग के निर्माण का कार्य चल रहा है। भवन के पिलर बनाने को लेकर वहां बेल्डिंग का काम चल रहा था। बताया जा रहा है कि बेल्डिंग की चिंगारी से आग भड़का है। दरअसल, भीषण गर्मी के कारण ऊपर में पड़ा हर सामान सूखा हुआ था और बेल्डिंग की चिंगारी से तुरंत ही आग भड़क गया। आग लगने के बाद दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया है। अब तक इस दुर्घटना में किसी प्रकार की कोई जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।
 

Hindi News / Lucknow / Breaking: KGMU लखनऊ की निर्माणाधीन कार्डियोलॉजी बिल्डिंग में लगी आग, फर्स्ट फ्लोर में चल रही थी OPD, मची अफरातफरी

ट्रेंडिंग वीडियो