
First Divyang Stadium will be open in Lucknow
लखनऊ. First Divyang Stadium will be open in Lucknow. राजधानी लखनऊ में देश का पहला दिव्यांग स्टेडियम बनेगा। यह स्टेडियम शकुंतला मिश्रा दिव्यांग पुर्नवास विश्वविद्यालय में बनेगा। विवि के रजिस्ट्रार अमित कुमार का कहना है कि स्टेडियम में दिव्यांगों के लिए पैरा ओलम्पिक, दिव्यांगों के लिए एशियाड जैसे अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजन हो सकते हैं। स्टेडियम में बैडमिंटन, बास्केटबॉल, कुश्ती के साथ-साथ जिम और एथलेटिक्स ट्रैक बनाया जाएगा। फुटबॉल के मैच भी खेले जाएंगे। स्टेडियम का लोकार्पण अगले महीने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।
दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग योजना को भी विस्तार
बधिर बच्चों के लिए शुरू किए गए दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग योजना को यूपी सरकार विस्तार देगी। चालू वित्तीय वर्ष में ऐसे करीब 100 ऑपरेशन करवाने का लक्ष्य है। एक ऑपरेशन पर छह लाख रुपये का खर्च आता है और यह पूरी राशि प्रदेश सरकार वहन करती है। अभी तक 29 बच्चों के ऑपरेशन के आवेदन आ चुके हैं। दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि लखनऊ में दिव्यांगों के लिए मेडिकल कॉलेज बनवाया जाएगा। मेडिकल कॉलेज में दिव्यांगता आने के कारणों पर शोध और अध्ययन होगा। दिव्यांगों के समुचित उपचार पर भी विचार होगा।
Published on:
27 Jun 2021 11:38 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
