
देश में आतंकवादी घटनाओं से निजात पाने के लिए पुरुष बटालियन के साथ उत्तर प्रदेश में पहली बार महिला कमांडेड बटालियन तैयार की जा रही है। यूपी एटीएस में देश पहली महिला कमांडेंट बटालियन कार्यरत होगी। ऐसा करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य है।
AK-47 से आतंकियों को धूल चटाएंगे उत्तर प्रदेश की बेटियां
मां दुर्गा का रूप अब यूपी एटीएस टीम में भी नजर आएंगी। जिनके हाथों में आज के आधुनिक हथियार होंगे। जो आतंकवादियों को धूल चटाने में माहिर होगी। जिनको बहुमत जिला इमारत में घुसकर आतंकवादियों को न्यूट्रलाइज करने की ट्रेनिंग दी जाएगी।
माउंटेनियरिंग और पैराग्लाइडिंग की ट्रेनिंग
4 महीने स्पॉट प्रशिक्षण केंद्र पर बिताने के बाद इनको माउंटेनियरिंग पैराग्लाइडिंग की ट्रेनिंग के लिए केंद्रीय सुरक्षा बल के ट्रेनिंग सेंटर पर भी भेजा जाता है। एनएसजी एसपीजी की तरह ही यूपी एटीएस की महिला कमांडो टीम भी वीवीआईपी सुरक्षा हो या फिर किसी ऑपरेशन को अंजाम देने की जरूरत हर संचालन को अंजाम देने के लिए तैयार हो रही है। यूपी एटीएस और यूपी पुलिस ट्रेनर्स के साथ बीएसएफ सीआरपीएफ एनएसजी के ट्रेनर्स भी बुलाए जा रहे हैं। मौजूदा समय में बीएसएफ से नियुक्ति पर आए एडिशनल एसपी संजय कुमार शर्मा बुलाए गए है।
Published on:
21 Oct 2023 06:27 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
