18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आतंकवादियों से लोहा लेंगी यूपी की बेटियां, एनएसजी एसपीजी की तरह मिली है ट्रेनिंग

आतंकी घटनाओं से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश में पहली महिला कमांडेंट बटालियन तैयार की जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ayush Dubey

Oct 21, 2023

women_commando.jpg

देश में आतंकवादी घटनाओं से निजात पाने के लिए पुरुष बटालियन के साथ उत्तर प्रदेश में पहली बार महिला कमांडेड बटालियन तैयार की जा रही है। यूपी एटीएस में देश पहली महिला कमांडेंट बटालियन कार्यरत होगी। ऐसा करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य है।

AK-47 से आतंकियों को धूल चटाएंगे उत्तर प्रदेश की बेटियां

मां दुर्गा का रूप अब यूपी एटीएस टीम में भी नजर आएंगी। जिनके हाथों में आज के आधुनिक हथियार होंगे। जो आतंकवादियों को धूल चटाने में माहिर होगी। जिनको बहुमत जिला इमारत में घुसकर आतंकवादियों को न्यूट्रलाइज करने की ट्रेनिंग दी जाएगी।

माउंटेनियरिंग और पैराग्लाइडिंग की ट्रेनिंग

4 महीने स्पॉट प्रशिक्षण केंद्र पर बिताने के बाद इनको माउंटेनियरिंग पैराग्लाइडिंग की ट्रेनिंग के लिए केंद्रीय सुरक्षा बल के ट्रेनिंग सेंटर पर भी भेजा जाता है। एनएसजी एसपीजी की तरह ही यूपी एटीएस की महिला कमांडो टीम भी वीवीआईपी सुरक्षा हो या फिर किसी ऑपरेशन को अंजाम देने की जरूरत हर संचालन को अंजाम देने के लिए तैयार हो रही है। यूपी एटीएस और यूपी पुलिस ट्रेनर्स के साथ बीएसएफ सीआरपीएफ एनएसजी के ट्रेनर्स भी बुलाए जा रहे हैं। मौजूदा समय में बीएसएफ से नियुक्ति पर आए एडिशनल एसपी संजय कुमार शर्मा बुलाए गए है।