
खुशखबरी! लखनऊ के सैनिक स्कूल में खुलेगी पहली एनसीसी अकादमी
लखनऊ. राजधानी सैनिक स्कूल में एनसीसी अकादमी खुलेगी। इसकी लागत 70 करोड़ है तथा यह अकादमी करीब 40 एकड़ जमीन पर बनेगी। यह जानकारी एनसीसी यूपी निदेशालय के अपर महानिदेशक मेजर जनरल राकेश राणा ने 71वें एनसीसी दिवस पर आयोजित प्रेसवार्ता में दी। मेजर जनरल राकेश राणा ने बताया कि वर्तमान में प्रशिक्षण व शिविर में पांच से छह सौ कैडेट शामिल रहते हैं लेकिन जगह के अभाव में ट्रेनिंग नहीं हो पाती है। इसलिए राज्य सरकार ने पहले यूपी सैनिक स्कूल में एनसीसी अकादमी खालने का अनुमोदन दे दिया है। यह अकादमी पंजाब, केरल और गुजरात की तर्ज पर खोलने की योजना है। उन्होंने बताया कि यूपी में लखनऊ, गोरखपुर समेत तीन जगहों पर अकादमी बनाई जाएगी।
मेजर जनरल राणा ने बताया कि देश में कैडट की संख्या को 13 लाख से बढ़ाकर 15 लाख किया जाना है। यूपी में पांच बटालियन बनाने की स्वीकृति मिली थी। इनमें से तीन बन चुकी हैं। जल्द ही बांदा और बहराइच में एक-एक बटालियन की स्थापना की जाएगी। उन्होंने बताया कि यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत प्रदेश के 11 कैडेट विदेश गए। वहीं, शूटिंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी हमारे पांच कैडेट चुने गए हैं। इस वर्ष यूपी एनसीसी के 16 कैडेट सैन्य अधिकारी बने हैं। वहीं, 648 कैडेट अन्य रैंकों के लिए चुने गए हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश एनसीसी का एक कैडेट आईएएस अधिकारी भी बना है, जबकि चार नर्सिंग अधिकारी बने हैं।
Published on:
28 Nov 2019 12:33 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
