
Lucknow: उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष अब रिटायर हो गए हैं। इसके बाद से अध्यक्ष के चुनाव की कवायद भी शुरू हो गई है। विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष आरपी सिंह ने अपने विदाई समारोह में सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश लगातार चार साल तक बिजली बिल का रेट न बढ़ाने वाला पहला राज्य बन गया है। यह संभव हुआ सभी के संयुक्त प्रयास से।
विद्युत उपभोक्ताओं का स्वर्णिम कार्यकाल
पांच साल का कार्यकाल पूरा कर विदा ले रहे नियामक आयोग के अध्यक्ष आरपी सिंह ने कहा कि उन्होंने हमेशा उपभोक्ताओं के हित में काम किया। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता परिषद ने उपभोक्ताओं के हितों के लिए समय-समय पर सुझाव दिया जिसकी वजह से उपभोक्ताओं को निरंतर लाभ मिलता रहा। उन्होंने अपने कई फैसलों को याद करते हुए कहा कि आयोग ने रेग्यूलेटरी फ्रेमवर्क में हमेशा से अपनी जिम्मेदारी निभाई। वहीं विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने आरपी सिंह के कार्यकाल को प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं का स्वर्णिम कार्यकाल बताया।
अध्यक्ष के चुनाव की कवायद तेज
विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष आरपी सिंह के रिटायर होने के बाद आयोग में नए अध्यक्ष के चुनाव की कवायद तेज हो गयी है। नियामक आयोग अध्यक्ष पद के लिए दर्जन भर से ज्यादा आईएएस अफसरों ने आवेदन किया है। कुछ सेवानिवृत्त होने वाले अफसर भी शामिल हैं। उम्मीद है कि आयोग को अगले सप्ताह तक नया अध्यक्ष मिल जाएगा।
ये स्टोरी मिश्रा राजीवरंजन ने लिखी है। राजीव पत्रिका उत्तर प्रदेश के साथ इंटर्नशिप कर रहे हैं।
Published on:
02 Jul 2023 12:36 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
