5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में पहला ऐसा ट्रांसप्लांट, मरीज की मां ने डोनेट की किडनी, रोबोटिक ट्रीटमेंट से सफल हुआ ऑपरेशन

First Successful Kidney Transplant by Robot in SGPGI- मेडिकल साइंस में मशीन सबकी जरूरत बनती जा रही है। यूपी की राजधानी लखनऊ में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। संजय गांधी पीजीआई (SGPGI) में रोबोट की मदद से 42 साल की महिला का सफल किडनी ट्रांसप्लांट (Kidney Transplant) किया गया।

2 min read
Google source verification
First Successful Kidney Transplant by Robot in SGPGI

First Successful Kidney Transplant by Robot in SGPGI

लखनऊ.First Successful Kidney Transplant by Robot in SGPGI. टेक्नोलॉजी तेजी से तरक्की कर रही है। अब इंसान ही क्या रोबोट (Robotic Treatment) भी मरीजों का सफल ऑपरेशन करते हैं। मेडिकल साइंस में मशीन सबकी जरूरत बनती जा रही है। यूपी की राजधानी लखनऊ में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। संजय गांधी पीजीआई (SGPGI) में रोबोट की मदद से 42 साल की महिला का सफल किडनी ट्रांसप्लांट (Kidney Transplant) किया गया। डॉक्टरों ने पूरी तरह से रोबोट की मदद से यह ऑपरेशन किया। दावा किया जा रहा है कि यूपी में यह पहला रोबोट से किडनी ट्रांसप्लांट है। पीजीआई के रीनल साइंस विभाग (नेफ्रोलॉजी एंड यूरोलॉजी) के डॉक्टरों ने यह ऑपरेशन किया है।

पीजीआई अस्पताल के डॉक्टरों ने पूरी तरह रोबोट की मदद से एक महिला की किडनी ट्रांसप्लांट की है। बाराबंकी निवासी 42 साल की महिला का किडनी ट्रांसप्लांट किया है। महिला मरीज को उनकी मां ने ही किडनी दी। इलाज के बाद महिला और मां दोनों स्वस्थ हैं। महिला को किडनी में समस्या होने के बाद उन्हें पीजीआई में भर्ती किया गया जहां नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी और एनेस्थीसिया विभाग के डॉक्टरों ने रोबोट के जरिए महिला की किडनी ट्रांसप्लांट की। महिला को अभी 3 से 4 दिन डॉक्टरों की निगरानी में अस्पताल में रखा जाएगा। इसके बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

200 रोबोटिक ऑपरेशन हो चुके

पीजीआई निदेशक डॉ. आरके धीमन ने कहा कि संस्थान में अब तक 200 ऑपरेशन रोबोट से हो चुके हैं। लेकिन प्रदेश में पहली बार रोबोट से किडनी ट्रांसप्लांट की गई है। पीजीआई के नेफ्रोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. नारायण प्रसाद ने कहा कि महिला को 2019 में किडनी की समस्या हुई थी। महिला मरीज की मां ने किडनी डोनेट की। किडनी डोनेट करने के बाद ट्रांसप्लांटेशन की तैयारियां शुरू की गई। उन्होंने कहा कि रोबोट से सफल किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अब और तेजी के साथ अच्छे परिणाम आएंगे।

ये भी पढ़ें: डॉ. कफील खान को बड़ी राहत, विभागीय जांच वापस होने से खत्म हो सकता है निलंबन, 10 अगस्त को सुनवाई

ये भी पढ़ें:फीस नहीं भरने पर प्रिंसिपल ने सुनाई खरी खोटी, अपमान से सदमे में छात्रा की मौत