
अब नहीं डूबेगा आपका बिजनेस, बस करना होगा ये पांच काम
लखनऊ. अगर आप बिजनेस (business) करते हैं या करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप इन पांच बातों को ध्यान में रखें। यह पांच बातें आपको अच्छे बिजनेस का तारीका बताएगी, जिससे आपका बिजनेस डूबने से बचेगा। कोई भी बिजनेस की प्लानिंग बनाने से पहले जरूरी है उस पर अमल करना। 80 फ़ीसदी व्यवसाय योजना की कमी के बजाय उन्हें अमल में लाने की खामी से डूबता है इसीलिए कंपनी के लीडर को क्रियान्वयन पर ज्यादा समय देना चाहिए। यह बात मशहूर कंसलटेंट प्रो. रामचरण ने बताई। प्रोफेसर रामचरण ने कहा कि किसी भी बिजनेस की सफलता का मंत्र है कि सही लोगों को सही काम दिया जाए।
ये है पांच तरीका बिजनेस को सफल बनाने के लिए
-बिजनेस को सफल बनाने के लिए सबसे पहले लक्ष्य निर्धारित करें। यहां लक्ष्य स्पष्ट होना चाहिए कि आखिर उसे क्या आशा करते हैं। इसके बाद ही कार्य योजना बनाई जानी चाहिए।
-कार्ययोजना में डायरेक्टली रिस्पांसिबल इंडिविजुअल्स का पालन करना जरूरी है। इसमें यह तय होता है कि किस काम के लिए कौन जिम्मेदार है।
-काम की जिम्मेदारी देने के साथ ही 'की परफॉर्मेंस इंडिकेट्स' का निर्धारण होना चाहिए। इसमें हर व्यक्ति के काम के स्तर की गणना होती है। हर सप्ताह इसका आकलन होना चाहिए। इसके माध्यम से ही परिश्रमिक और पुरस्कार निर्धारित होना चाहिए।
-कोई समस्या आने पर एक साथ बैठकर उस पर चर्चा करनी चाहिए, अनुशासन का स्तर बरकरार रहे।
-अपने ग्राहकों के लिए नए-नए आविष्कार करें इसी से कंपनी और बेहतर काम कर पाती है।
Updated on:
27 Jul 2019 04:03 pm
Published on:
27 Jul 2019 04:01 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
