
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को जहर देने की बात सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस समय वह अस्पताल में भर्ती है। उसकी हालत गंभीर है और उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है। बता दें कि एक वक्त ऐसा भी रहा है कि दाऊद का उत्तर प्रदेश में दखल हुआ करता था। मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार बताया जाता है कि दो दशक तक दाऊद इब्राहिम ने यूपी में रिक्रूटमेंट सेल चलाया। यूपी के कई नेताओं और माफियाओं के नाम दाऊद के साथ उछलते रहे हैं। आइए अब जानते हैं वो पांच नाम कौन से है जिनका जिक्र दाऊद के नाम के साथ कभी ना कभी हुआ है।
डॉन बबलू श्रीवास्तव
एक ऐसा वक्त था जब बबलू श्रीवास्तव दाऊद इब्राहिम का खास माना जाता था। माना जाता है कि बबलू दाऊद के लिए यूपी में रिक्रूटमेंट सेल चलाता था। बता दें कि बबलू श्रीवास्तव पर यूपी समेत कई राज्यों में अवैध वसूली और हत्या जैसे मामलों में कई मुकदमे दर्ज है। माफिया डॉन बबलू श्रीवास्तव वर्तमान समय में बरेली सेंट्रल जेल में है।
मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक यूपी एसटीएफ के संस्थापक सदस्य डीआईजी राजेश पांडे ने कहा था कि लखनऊ के अपराध की दुनिया में एक नया गैंग मजबूती के साथ उभर रहा था। यह गैंग बबलू श्रीवास्तव का था, जिसके दुस्साहस के पीछे अंतरराष्ट्रीय माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम का दिमाग काम कर रहा था। एक के बाद एक आपराधिक वारदात के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस परेशान हो गई थी। इसके बाद एसटीएफ का गठन कर उसपर शिकंजा कसना शुरू किया गया।
पूर्वांचल के माफिया सुभाष ठाकुर
उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में कई ऐसे नाम हैं जिन्होंने जरायम की दूनिया में बड़ा नाम कमाया। उन्हीं में से एक नाम है माफिया बाबा उर्फ सुभाष ठाकुर। सुभाष ठाकुर का दखल सियासत से लेकर हर जगह रहा। मौजूदा समय में वह वाराणसी की एक जेल में बंद हैं। उन्हें कई मामलों में दोषी करार दिया जा चुका है। कहा जाता है कि एक ऐसा समय था जब पूर्वांचल के कई माफिया और नेता इस माफिया के दरबार में पहुंचते थे।
काम की तलाश में जब यह मुंबई पहुंचे तो किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। वहां जाकर अपराध की दुनिया में इस माफिया ने अपना सिक्का जमा लिया। कहा जाता है कि इस माफिया के अंडर में ही दाऊद ने अपराध की एबीसीडी सीखी। सुभाष ठाकुर को दाऊद का गुरू कहा जाता है।
मुख्तार के बेटे से भी जोड़ा जा चुका है नाम
मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी का नाम भी दाऊद के साथ जोड़ा जा चुका है। दावा किया जाता है कि 10 फरवरी 2023 को मुख्तार अंसारी की बहू और बेटे अब्बास को पुलिस ने जेल में पकड़ा था। जेल में रेड के दौरान निकहत के फोन में कई विदेशी नंबर मिले थे। ये नंबर यूएई और सऊदी अरब के थे। इन नंबरों पर अब्बास अंसारी की काफी बात हुई थी। पुलिस को इस बात का शक था कि अब्बास अंसारी दाऊद के टच में था।
डी-कंपनी से हथियार मंगाता था अतीक
पांचवा नाम इस लिस्ट में अतीक अहमद का है, जो कि मारा जा चुका है। ऐसा दावा किया जाता है कि अतीक हथियारों की सप्लाई में दाऊद के नेटवर्क का इस्तेमाल करता था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूपी पुलिस की चार्जशीट में इस बात का जिक्र भी है। कहा जाता है कि डी-कंपनी आईएसआई के इशारे पर अतीक अहमद तक हथियार पहुंचाती थी। हालांकि माफिया अतीक अब मारा जा चुका है और उसकी गैंग का भी लगभग सफाया हो चुका है। वहीं उसके साथी गुड्डू मुस्लिम और बीवी शाइस्ता परवीन की तलाश अब भी पुलिस कर रही है।
Updated on:
18 Dec 2023 08:14 pm
Published on:
18 Dec 2023 08:05 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
