इसके लिए अधिकारियों ने तय किया कि हवाई पट्टी 1500 मी. की जगह 1800 मी. किया जाए। जिससे 60 सीटर और 80 सीटर के प्लेन उड़ान भर सकें। सरकार की योजना है कि रनवे विकसित होने के बाद मेरठ से लखनऊ और इलाहाबाद के लिए उड़ाने शुरु की जाएंगी। जिसके लिए अगले साल मार्च तक का समय निर्धारित किया गया है।