लेकिन विभाग द्वारा की गयी इन कार्यवाहियों का दुकानदारों पर कोई असर नहीं है। विभाग को ठेंगा दिखाते हुए वे धड़ल्ले से बिना लाइसेंस के दुकान मालिक अपनी दुकानें चला रहे हैं। चारबाग से लेकर पुराने लखनऊ, आलमबाग, चौक समेत कई इलाकों में धड़ल्ले से बिना लाइसेंस के दुकानें चल रही है। वहीं विभाग सिर्फ कार्यवाही करने व जांच अभियान चलाने की बात कहकर खामोश बैठी हुई है।
बिना लाइसेंस के दुकाने चलाने को मजबूर व्यापारी
खाद्य एवं औषधी प्रशासन विभाग द्वारा फरवरी एवं मार्च माह में 86 दुकानदारों को लाईसेंस जारी किये गये हैं। जबकि, दुकान खोलने के लिए विभाग में आने वाले आवेदनों की संख्या रोजाना 5 से 10 है। देखा जाये तो आवेदन मिलने की अपेक्षा लाइसेंस देने को लेकर विभागीय अधिकारियों की सक्रियता न के बराबर है। यदि रोजाना लाइसेंस आवेदन की संख्या 5 से 10 है तो एक महीने में तकरीबन 150 से 300 आवेन विभाग के पास आ रहे हैं। वजह जो भी हो, यदि विभागीय अधिकारी लाइसेंस देने को लेकर गंभीरता से काम करें तो जारी होने वाले लाइसेंस का प्रतिशत 50 से कम नहीं रहता। जिस कारण अपनी रोजी रोटी के चक्कर में बिना लाइसेंस के ही दुकानों को चलाना पड़ रहा है।
ये है प्रक्रिया
दुकान खोलने के लिए 2 माह के अंदर आनलाइन आवेदन के बाद ही कोई भी व्यक्ति अपना कारोबार कर सकता है। यदि किसी कारण से लाईसेंस नहीं जारी होता है तो भी वह अपना कारोबार शुरू कर सकता है। लेकिन उसके बावजूद भी दुकान चलाने के लिए लाईसेंस लेना अनिवार्य है। आवेदन करने के दौरान जिस स्थान पर व्यक्ति दुकान खोलना चाहता है उस स्थान की डिल, आईडी प्रूफ, निर्धारित फीस ट्रेजरी चालान पर जमा कराया जाता है।