
इन्होंने ने वकायदा पूरा ऐक्ट पेश कर के बताया किस तरह से सोमवार को बच्चों के स्कूल जाने में दिक्कत होती है और बच्चे उस दिन स्कूल जनाने के बारे में क्या सोचते है।
देखें वी़डियो-
ये सारी बातचीत लखनऊ महोत्सव के दौरान की है। जहां पर पत्रिका लखनऊ महोत्सव घूमने आने वालों से उनके अनुभव साझा कर रहे थे। इस बातचीत के दौरान लखनऊ महोत्सव में धूमने आने वालों ने पत्रिका से खुल के बातचीत की व पत्रिका को अपने अनुभव बताए। इन लोगों से जब पत्रिका ने पूछा कि आप को लखनऊ महोत्सव के दौरान क्या सबसे अच्छा लगा तो किसी ने लखनऊ महोत्सव में लगे खाने के बारे में बताया तो किसी ने मार्केट, तो किसी ने बताया की इस साल पार्किंग का अरेंजमेंट काफी सुविधाजनक रहा। इस दौरान पत्रिका ने लखनऊ महोत्सव घूमने आए लोगों के साथ प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया। जिसमें जीतने वाले प्रतिभागियों को पत्रिका की अोर से पुस्तक व खड़ी भेट की गई।
Published on:
01 Feb 2016 07:43 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
