17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपा कद्दावर नेता और जीतने वालों को टिकट देगी: अखिलेश यादव

पूर्व राज्यसभा सांसद हरेन्द्र मलिक व पूर्व विधायक पंकज मलिक सपा में शामिल

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Oct 29, 2021

सपा कद्दावर नेता और जीतने वालों को टिकट देगी: अखिलेश यादव

सपा कद्दावर नेता और जीतने वालों को टिकट देगी: अखिलेश यादव

लखनऊ ,मुजफ्फरनगर जनपद के पूर्व राज्यसभा सांसद हरेन्द्र मलिक तथा पूर्व विधायक पंकज मलिक आज कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व के प्रति आस्था जताते हुए आज कांग्रेस और बसपा के प्रमुख नेताओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और सर्व समाज एकता दल के प्रदेश अध्यक्ष जयपाल सिंह कश्यप ने अपना पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की। अखिलेश यादव ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी को मजबूती देने वालों का पूरा सम्मान होगा।

गोवर्धन मथुरा के पूर्व प्रमुख विनोद चौधरी तथा लखनऊ के कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हैदर कांग्रेस छोड़कर आज समाजवादी पार्टी के सदस्य बन गए। बसपा छोड़कर मुजफ्फरनगर के पूर्व प्रत्याशी लोकसभा जिल्ले हैदर तथा जनपद बलरामपुर के पूर्व विधायक श्री राम सागर अकेला ने भी समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

आज जलवंशीय मोर्चा में सम्मिलित पाटियों-राष्ट्रीय जलवंशीय क्रांति दल के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र निषाद, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के अध्यक्ष उपेन्द्र साहनी, सर्वजन समता पार्टी के अध्यक्ष आदेष कश्यप, अभय समाज पार्टी के अध्यक्ष पुरूषोत्तम निषाद, अखंड जलवंशीय सेना के अध्यक्ष अजय कश्यप तथा एकलव्य सेना के उम्मेद सिंह कश्यप, कश्यप तुरैहा समिति के रामेश्वर दयाल, केवट आर्मी के बबलू बिन्द, जलवंशीय समिति के जितेन्द्र निषाद, निषाद मल्लाह समिति के शंकर निषाद, निषाद सेना के मुकेश निषाद तथा आजमगढ़ सेवा संस्थान के संजय निषाद ने भी समाजवादी पार्टी को समर्थन देने की घोषणा की। समाजवादी पार्टी में शामिल सभी नेताओं ने संकल्प लिया कि वे सन् 2022 के चुनावों में भाजपा को पराजित करने और समाजवादी पार्टी को बहुमत में लाकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाएंगे।