
सपा के पूर्व विधायक शचीन्द्रनाथ त्रिपाठी का निधन, सपा में शोक की लहर
लखनऊ. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व जौनपुर के बरसठी क्षेत्र से पूर्व विधायक रहे शचीन्द्र नाथ त्रिपाठी का सोमवार देर रात लखनऊ स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल में निधन हो गया। उनके निधन की खबर सुनते समाजवादी पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई। ब्रेन हैमरेज होने के बाद उन्हें इलाज के लिये यहां भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। वे लगभग 75 वर्ष के थे ।
बता दें कि शचीन्द्रनाथ त्रिपाठी के परिजनों के अनुसार जौनपुर के मडियाहू तहसील क्षेत्र के हरद्वारी गांव निवासी शचीन्द्रनाथ त्रिपाठी को कुछ दिन पहले ब्रेन हैमरेज हो गया था । उनका इलाज लखनऊ के एसजीपीजीआई में चला लेकिन बाद में उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती करा दिया गया ,जहां देर रात 11 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। पार्टी के नेताअों ने शोक प्रकट किया है ।
शचीन्द्रनाथ त्रिपाठी 2002 में बरसठी विधानसभा से सपा से पहली बार विधायक चुने गये थे लेकिन 2007 में चुनाव हार गए थे । वर्ष 2012 में जौनपुर जिले की नवसृजित विधानसभा जफराबाद से सपा से विधायक चुने गये थे । वर्ष 2017 में चुनाव लड़े लेकिन सफलता नहीं मिली ।
वहीं उनका अंतिम संस्कार वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर मंगलवार को पूरे नागरिक सम्मान के साथ कर दिया गया । इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य लोग और राजनेता मौजूद रहे ।
Published on:
26 Jun 2018 12:51 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
