
State Urban Development, Minister Ashutosh Tandon, renovation,government house,Pokhar Conservation Scheme, Jarahara village,Chandan village, 11 crore 17 lakhs. Lal Bahadur Shastri, Maithilisharan Gupta , Rs 40.940 lakh
लखनऊ:प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन ने यहां लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर लगभग 12 करोड़ रु0 की लागत से 06 पार्को व 04 तालाबों का सौन्दर्यीकरण, पाथ-वे और बाउण्ड्रीवाल मरम्मत कार्यो का शिलान्यास किया। नगरीय झील/तालाब/पोखर संरक्षण योजना के अन्तर्गत इन्दिरा प्रियदर्शनी वार्ड के जरहरा गाँव, चांदन गाँव के 03 व चिनहट वार्ड द्वितीय के 01 तालाब शामिल ह जिनकी कुल लागत लगभग 11 करोड़ 17 लाख से अधिक है। इसके अतिरिक्त विधान मण्डल क्षेत्र विकास निधि के अन्तर्गत लालबहादुर शास्त्री प्रथम, इस्माइलगंज प्रथम व मैथिलीशरण गुप्त वार्डो के 6 पार्क शामिल है जिनकी कुल लागत लगभग 40.940 लाख रु है।
इस अवसर पर श्री टण्डन ने कहा कि इन तालाबों को पुनर्जीवित कर इनका जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण किया जायेगा, जिससे कि स्थानीय निवासियों को एक स्वच्छ पर्यावरण एवं स्वच्छ वातावरण युक्त माहौल घूमने व टहलने का स्थान भी मिलेगा एवं वर्षा जल का संचयन भी हो सकेगा। इन तालाबों के किनारे छठ पूजा जैसे पर्व भी मनाये जा सकेंगे। साथ ही साथ उपरोक्त 06 पार्को के निर्माण कार्य होने से स्थानीय निवासियों को सुसज्जित पार्क मिल सकेंगे। इस अवसर पर श्री टण्डन ने कहा कि लखनऊ बागों का शहर है यहां लगभग 2000 पार्क हैं जिनमें से लगभग 1000 पार्को में सौन्दर्यीकरण/जीर्णोंद्धार की आवश्यकता है जिसे निकट भविष्य में कराया जायेगा।
उन्होंने कहा लखनऊ में नगरीय सुविधाओं की दृष्टि से उल्लेखनीय कार्य हो रहे हैं जिसके फलस्वरूप लखनऊ जोकि पिछले वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग में 122वें स्थान पर था वहीं इस वर्ष 12वें स्थान पर आया है, हमारा प्रयास है कि आगामी वर्ष में लखनऊ स्वच्छता रैंकिंग में अग्रणी हो सके।
Published on:
07 Dec 2020 08:14 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
