
लखनऊ. अगर आपकी उम्र 30 साल हो चुकी है तो आपको हर तीन माह में अपनी सेहत की जांच करानी चाहिए। यदि आप जांच में खर्च होने वाले पैसे को लेकर चिंतित हैं तो अब चिंतित होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अब आप लखनऊ के सरकारी क्लीनिक में जाकर फ्री में बॉडी चेकप करा सकती हैं।
6 दिन मिल रही सुविधा
अब आप अपना फुल बॉडी चेकअप कराने के लिए संपूर्णा क्लीनिक जा सकते हैं यहां पर आप का फ्री में चेकप किया जाएगा। ये क्लीनिक राजधानी लखनऊ स्थित वीरांगना अवंतीबाई अस्पताल में स्थित है। जहां पर सप्ताह के 6 दिन लोगों की निशुक्ल जांच की जाती है फिर चाहें आप बीमार हो या रूटीन चेकर कराने गई हैं। अस्पताल महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देता है अस्पताल में महिलाओं की नियमित जांच के लिए संपूर्ण क्लीनिक की स्थापना की गई है जहां पर महिलाएं पहुंचकर अपना संपूर्ण चेकअप करा सकते हैं।
बढ़ रही महिलाओं की संख्या
एलएमओ संपूर्णा क्लीनिक डॉक्टर निशा अग्रवाल ने बताया कि ये क्लीनिक नेशनल हेल्थ मिशन के तहत चलाया जा रहा है। यहां मुख्य रूप से बीएमआई, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन के अलावा हृदय रोग के साथ-साथ सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग होती है। पहले काउंसलिंग करके महिलाओं को लाना पड़ता था लेकिन अब रोजाना औसतन 40 महिलाओं की जांच हो रही है। इसमें 20 महिलाएं निम्न आय वर्ग, 14 मध्यम वर्ग व पांच उच्च आय वर्ग की शामिल है।
समय से हो जाता है इलाज
निशी ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में होने वाला दूसरा प्रमुख कैंसर है एचपीवी संक्रमण के बाद कैंसर बनने में 10 साल का समय लगता है। इसकी पूर्व में जांच से ही निदान संभव है। संपूर्णा क्लीनिक में वाया और पीपा स्क्रीनिंग होती है वाया से तुरंत रिपोर्ट पता चल जाती है जबकि पीपा से 1 हफ्ते का समय लगता है।
Published on:
16 Dec 2021 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
